
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दो दिन से थमी बारिश एक बार फिर कहर बरपाने को तैयार है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह राज्य के कई हिस्सों में बारिश जारी रहेगी, लेकिन राहत की बात यह है कि अतिवृष्टि से राहत मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (IMD, Jaipur) के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों में राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राज्य के अलवर, भरतपुर, धौलपुर सहित आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश/बिजली गिरने तथा कुछ स्थानों पर तेज हवा (20-30 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की संभावना है.
पहाड़ों पर जमकर बरसा पानी
रविवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. माउंट आबू तहसील में सबसे अधिक 75.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान, बीकानेर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज किए गए प्रेक्षणों के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 80 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 3, 2025
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अजमेर में 24.3 डिग्री, अलवर में 27.2 डिग्री, जयपुर में 26.6 डिग्री, पिलानी में 27.7 डिग्री, सीकर में 25.5 डिग्री, कोटा में 25.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.0 डिग्री, बाड़मेर में 26.7 डिग्री, जैसलमेर में 26.2 डिग्री, जोधपुर में 25.7 डिग्री, बीकानेर में 28.0 डिग्री, चूरू में 26.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.7 डिग्री, नागौर में 25.5 डिग्री, डूंगरपुर में 24.7 में डिग्री, जालौर में 26.4 डिग्री, सिरोही में 19.9 डिग्री, करौली में 25.4 डिग्री और दौसा में 27.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
दिल्ली से हिमाचल तक 'येलो अलर्ट' जारी
अगर दिल्ली से लेकर हिमाचल तक के मौसम की बात करें, तो देश की राजधानी में 4 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसके तहत ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.
पांच-छह दिन केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ (मानसूनी द्रोणिका) की स्थिति उत्तर की ओर खिसक गई है. यह ट्रफ लाइन फिलहाल जालंधर, चंडीगढ़, शाहजहांपुर, लखनऊ होते हुए पूर्व की ओर जा रही है, जिसके चलते राजस्थान से इसका प्रभाव कम हो गया है. जो इस बात का संकेत है कि अगले कुछ दिनों तक राजस्थान में भारी बारिश की संभावना बेहद कम है. केंद्र का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान में अगले पांच-छह दिन केवल छुटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश होने एवं अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है.पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: राजकुमार रोत का विरोध, पुलिस पर पत्थरबाजी... झालावाड़ में कैसा हुआ बवाल? पढ़ें पूरी कहानी