Rajasthan: पूर्व सीएम वसुंधरा ने अजमेर दरगाह पर भेजी चादर, पत्र में ल‍िखा संदेश पढ़ा

Rajasthan: पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान की तरक्की ख़ुशहाली और ख्वाजा साहब के चाहने वालो को उर्स की मुबारकबाद पेश की.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: वसुंधरा राजे की ओर से भेजी चादर को ख्वाजा साहब की दरगाह पर पेश की गई. पूर्व मुख्यमंत्री की चादर लेकर अल्पसंख्‍यक मोर्चा के  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मजीद मलिक कमांड और मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुंसिफ अली खान दरगाह शरीफ पहुंचे. चादर को उनके पारंपरिक वकील ख़ादिम सैयद अफ़शान चिश्ती ने पेश करवायी.  उनकी लंबी उम्र और कामयाबी की दुआ मांगी.

संदेश पढ़कर सुनाया 

पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मजीद कमांडो ने संदेश पढ़कर समझाया. अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुंसिफ अली खान, गुलाम मुस्तफा, अतीक अहमद, शाहिद  खान कूचील, सलीम आफताब शफीक खान महराज चिश्ती, मुराद शेख, हनीफ शेख, शमशूल हसन, सैयद सादिक अली, अजमत हुसैन रेशमा परवीन इशरत परवीन आदि लोग मौजूद रहे. 

Advertisement

पीएम मोदी ने भी भेजी थी चादर 

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स पर  केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार सुबह करीब 11:45 बजे अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर पेश की. इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी उनके साथ रहे. चादर चढ़ाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी का संदेश पढ़ा.

Advertisement

पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी का संदेश पढ़ते हुए रिजिजू ने कहा, "गरीब नवाज के 813 उर्स के मौके पर दुनिया भर में उनके अनुयायियों और अजमेर शरीफ में आए सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं. विभिन्न काल खंडों में हमारे संतों, पीरों, फकीरों ने अपने कल्याणकारी विचारों से जन-जन के जीवन को आलोकित किया है. इस कड़ी में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के लोक कार्य को मानवता से जुड़े संदेशों ने लोगों पर अमीट छाप छोड़ी है. उनके प्रति लोगों में अटूट आस्था है. समाज में प्रेम और सौहार्द के लिए समर्पित उनका जीवन, वो आर्दश, हमारी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. उनके वार्षिक उर्स का आयोजन लोगों के आपसी जुड़ाव को सशक्त करने में बड़ी भूमिका निभाएगा. मुझे विश्वास है कि यह अवसर लोगों को देश व समाज की बेहतरी के लिए हरसंभव कार्य करने की प्रेरणा देगा. वार्षिक उर्स के अवसर पर दरगाह शरीफ के लिए चादर भेजते हुए में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती को नमन करता हूं और उनसे देशवासियों की प्रसन्नता व समृद्धि की कामना करता हूं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक में बड़ी कार्रवाई, 9 और ट्रेनी एसआई पर ग‍िरी गाज