Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 9 और ट्रेनी एसआई सस्पेंड हो गए हैं. बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने 8 एसआई करणपाल गोदारा, जयराम, मनीष बेनीवाल, श्रवण कुमार, मनीषा, अंकिता गोदारा, मंजू विश्नोई और मंजू देवी को निलंबित किया है. मंजू विश्नोई को बीकानेर और मंजू देवी को हनुमानगढ़ और अन्य को श्रीगंगानगर जिला मिला है. अजमेर रेंज आईजी ने ट्रेनी एसआई सुभाष विश्नोई को स्सपेंड किया है. शुक्रवार (3 जनवरी) को 11 ट्रेनी एसआई को निलंबित किया गया था.
इन्हें भी किया गया था सस्पेंड
3 जनवरी को 11 ट्रेनी एसआई को सस्पेंड किया गया था. जयपुर, कोटा और उदयपुर रेंज में एसआई तैनात थे. जयपुर रेंज में तैनात राजेश्वरी, दिनेश विश्नोई, मनोहर, श्याम प्रताप सिंह और विक्रमजीत को सस्पेंड किया गया है. कोटा रेंज में मालाराम विश्नोई, चेतन सिंह और रेणू कुमारी को सस्पेंड किया गया है. चित्तौड़गढ़ रेंज में तैनात दिनेश विश्नोई और मनोहरलाल विश्नोई को सस्पेंड किया गया है. राजसमंद में तैनात राजेश्वरी विश्नोई भी सस्पेंड हुई है.
45 से अधिक सब इंस्पेक्टर्स हुए थे गिरफ्तार
एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में एसओजी ने 45 से अधिक ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया था. कई एसआई जमानत पर रिहा हो गए थे. जेल से बाहर अपने के बाद उन्हें फील्ड ट्रेनिंग के लिए जिलों में भेज दिया गया था. ज्वाइनिंग के कुछ समय बाद ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: घने कोहरे के आगोश में छिपा राजस्थान, शीतलहर की चपेट में कई जिले, जानें मौसम का ताजा हाल