शिव के पूर्व विधायक अमीन खान की कांग्रेस में वापसी, 6 साल के लिए हुए थे निष्कासित

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

कांग्रेस से निष्कासित कांग्रेस नेता अमीन खान की 16 महीने में ही पार्टी में वापसी हो गई. कांग्रेस उन्हें 26 मई 2024 को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. तत्कालीन लोकसभा उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल का चुनाव में सहयोग नहीं करने के बाद कार्रवाई हुई थी. अब पार्टी ने उनका निलंबन को रद्द कर दिया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आधिकारिक पुष्टि की है. 

पांच बार शिव से विधायक रहे  

अमीन खान शिव विधानसभा से पांच बार विधायक रहे. और 2008 में गहलोत सरकार 2 में कैबिनेट मंत्री भी रहे. अमीन खान पश्चिमी राजस्थान में अल्संख्यक समुदाय के दिग्गज नेता माने जाते हैं. उन्होंने शिव विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर 10 बार चुनाव लड़ा, और पांच बार जीत दर्ज की है. 

Advertisement

रविंंद्र भाटी से हार गए थे चुनाव  

विधानसभा चुनाव 2023 में भी अमीन खान कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. कांग्रेस पार्टी के ही जिला अध्यक्ष ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने के चलते तीसरे नंबर पर थे. निर्दलीय प्रत्याशी रविंंद्र सिंंह भाटी चुनाव जीत गए थे. और लोकसभा चुनाव के दौरान अमीन खान कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले फतेह खान की कांग्रेस में वापसी के विरोध में थे. लेकिन, पार्टी आला कमान ने उनके विरोध को नजर अंदाज कर फतेह खान की बहाली निरस्त करते हुए पार्टी में वापसी करवाई थी. 

Advertisement

लोकसभा चुनाव में पार्टी से निकाला   

इसके बाद आमीन खान लगातार स्थानीय कांग्रेस नेता और पार्टी आलाकमान से नाराजगी जताते हुए बयान दिए थे, और लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा उन पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का समर्थन करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. 

Advertisement

पार्टी में वापसी का कर रहे थे प्रयास 

इसके बाद से लगातार अमीन खान कांग्रेस में वापसी के प्रयास कर रहे थे, इसी को लेकर कुछ दिन पहले बाड़मेर में आयोजित हुई कांग्रेस की जनसभा में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से समर्थकों सहित मिलने का प्रयास किया था. लेकिन, ऐन वक्त पर नेताओं का निर्धारित रूट बदल दिया गया था, जिसके बाद अमीन खान के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं और पार्टी के खिलाफ जबरस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन किया था. समर्थक लगातार उनकी वापसी की मांग कर रहे थे.  ऐसे में अमीन खान की पार्टी में वापसी के चलते समर्थकों में खुशी देखने को मिल रही है.  

यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा का चौथा सत्र 1 सितंबर से, सर्वदलीय बैठक बुलाने की तैयारी में देवनानी

Topics mentioned in this article