
Rajasthan Vidhansabha Session: सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का चौथा सत्र सोमवार, एक सितंबर से शुरू होगा. इससे पहले सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष ने भी अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इसे लेकर सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा में एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाएगी, जिसकी जानकारी राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दी. उन्होंने बताया कि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने विधानसभा के इस सत्र के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
संबंधित तैयारियों का लिया जायजा
अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि 16वीं राजस्थान विधानसभा के चतुर्थ सत्र से संबंधित विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई. उन्होंने विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा को सत्र से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाएं निर्धारित अवधि में करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों, विधायी कार्यों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसके तहत प्रश्न, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विशेष उल्लेख प्रस्ताव और स्थगन प्रस्ताव जैसे संसदीय कार्य भी संचालित किए जाएंगे.
सर्वदलीय बैठक भी जाएगी बुलाई
इसके अलावा, स्पीकर वासुदेव देवनानी सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के चौथे सत्र से पहले विधानसभा में एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाएंगे. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने राजस्थान विधानसभा में सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाने की पहल की है. यह विधानसभा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण नवाचार है. स्पीकर देवनानी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक के आयोजन से सभी दलों के सदस्यों में सकारात्मक विचारों के साथ-साथ आपसी विचार-विमर्श और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: महिला क्रिकेट T-20: इस टीम ने बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, बिना खाता खोले पवेलियन लौटे 10 बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: CBSE का बड़ा ऐलान, बदल जाएगा गणित पढ़ाने का तरीका, किताब में शामिल होंगे श्लोक!