पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास का निधन, आग से जलने के बाद अहमदाबाद में चल रहा था इलाज

कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने 1 मई को अहमदाबाद अस्पताल में 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dr Girija Vyas: कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास का निधन हो गया है. हाल ही गणगौर त्यौहार के दौरान कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास एक हादसे में बुरी तरह जल गई थी. जिसके बाद उनका इलाज पहले उदयपुर और बाद में अहमदाबाद में चल रहा था. लेकिन गुरुवार (1 मई) को डॉ गिरिजा व्यास ने अंतिम सांस ली. गिरिजा व्यास की उम्र 79 साल थी. राजस्थान और देश की राजनीति में गिरिजा व्यास का नाम काफी बड़ा था.

गिरिजा व्यास उदयपुर शहर में अपने घर पर थी जब 31 मार्च को हादसा हुआ था. वह हादसे में काफी ज्यादा झुलस गई थी. उन्हें इलाज के लिए उदयपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया था. लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें फौरन अहमदाबाद रेफर कर दिया गया. इसके बाद से अब तक उनका इलाज लगातार जारी था. 

Advertisement
डॉ. गिरिजा व्यास यूपीए-2 सरकार में केंद्रीय मंत्री रहीं थी. इसके अलावा वह राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. गिरिजा व्यास ने कांग्रेस पार्टी में कई वरिष्ठ पदों पर काम किया. वह 1991 में उदयपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचा और नरसिम्हा राव सरकार में मंत्री भी रहीं.

गिरिजा व्यास के निधन के बाद उनके समर्थकों और कांग्रेस में शोक की लहर दौर गई है. सत्तापक्ष के नेता भी गिरिजा व्यास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Advertisement

सीएम भजनलाल ने जताया शोक

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी डॉ गिरिजा व्यास के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

Advertisement

अशोक गहलोत ने बताया अपूरणीय क्षति

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक जाहिर करते हुए कहा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ गिरिजा व्यास का निधन हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है. डॉ गिरिजा व्यास ने शिक्षा, राजनीति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ा योगदान था. उनका इस तरह एक हादसे का शिकार होकर असमय जाना हम सभी के लिए एक बड़ा आघात है.

सचिन पायलट बोले गिरिजा जी ने दिलाई थी कांग्रेस की सदस्यता

गिरिजा व्यास के निधन पर सचिन वायलट ने एक्स पर लिखा, गिरिजा व्यास जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. उनका निधन मेरे और मेरे परिवार के लिए एक व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने राजनीति में सादगीपूर्ण और संवेदनशील नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई. मुझे हमेशा उनका स्नेह, प्रोत्साहन और मार्गदर्शन मिलता रहा. लगभग 25 साल पहले मुझे कांग्रेस पार्टी की औपचारिक सदस्यता गिरजा जी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उनके हस्ताक्षर से ही मिली थी. आज उनके निधन से कांग्रेस पार्टी ने अपना एक सच्चा सिपाही खो दिया. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें.

यह भी पढ़ेंः कौन थीं गिरिजा व्यास? जानें उनके राजनीतिक करियर के बारे में सब कुछ