Banswara News: बांसवाड़ा के कलिंजरा थाना क्षेत्र के कातरिया गांव के चार नाबालिग छात्र पिछले 15 दिनों से लापता हैं. सभी बच्चे 13 नवंबर की सुबह घर से स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन इसके बाद वे वापस नहीं लौटे. परिजनों ने दो दिनों तक आसपास के गांवों और रिश्तेदारों में खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद 15 नवंबर को कलिंजरा थाने में चारों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
लापता 15 वर्षीय विपुल की मां कंकु ने कहा कि उनका बेटा रोज की तरह सुबह खाना खाकर स्कूल के लिए निकला था, लेकिन अब तक वापस नहीं आया, जिससे परिवार में गहरी चिंता है. जबकि 14 वर्षीय अरमान के पिता विनोद, जो सूरत में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत हैं, ने बताया कि अरमान दादा के साथ गांव में रहता था और उसके अचानक गायब होने से पूरा परिवार सदमे में है.
स्कूल बैग लेकर घर से निकले थे
जानकारी के अनुसार, लापता छात्रों में कल्पेश 12वीं कक्षा का छात्र है, जबकि विपुल, अरमान और आशीष नौवीं कक्षा में बालवाड़ा के स्कूल में पढ़ते थे. चारों बच्चे अपने-अपने स्कूल बैग लेकर घर से निकले थे और स्कूल पहुंचने के बाद लापता हो गए.
कुछ परिजन भी पुलिस टीम के साथ मुंबई गए हैं
जांच के दौरान पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर चारों नाबालिग मुंबई होने का अंदेशा था. इसी आधार पर कलिंजरा थाना पुलिस की एक टीम पहले से ही मुंबई में तलाश कर रही है. सोमवार सुबह कुछ परिजन भी पुलिस टीम के साथ मुंबई गए हैं. परिजनों ने यह भी बताया कि विपुल अपने साथ पिता का एंड्रॉइड मोबाइल लेकर गया है, जिससे लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश जारी है.
कलिंजरा थानाधिकारी ने क्या ?
कलिंजरा थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि चारों बच्चे मौज-मस्ती के लिए घर से निकले हैं. पुलिस उन्हें ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें सुरक्षित वापस लाया जाएगा. इस बीच सीआई विक्रम सिंह ने चारों लापता बच्चों के फोटो जारी करते हुए अपील की है कि जो भी व्यक्ति उनकी जानकारी देगा, उसे उचित इनाम दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- मंदिर अतिक्रमण मामले में भगवान शिव को भेजा था नोटिस, JDA अधिकारी अरुण पूनिया निलंबित