सीकर जिले के खंडेला इलाके के जाजोद थाना पुलिस ने होटल व्यवसायी से मारपीट, तोड़फोड़ कर अवैध वसूली का प्रयास करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. खंडेला उप अधीक्षक इंसार अली के सुपरविजन में जाजोद थानाधिकारी मोहन लाल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
2 कैंपर गाड़ियों में 4 बदमाश आए थे
जाजोद थानाधिकारी मोहन लाल ने बताया कि होटल का मैनेजर रोहिताश पुत्र सीताराम ने रिपोर्ट दी, जो झुंझुनू के थाना मंड्रेला क्षेत्र के भौमपुरा का निवासी है. NH-52 नाईण्डा तन मलिकपुर में श्रीगणेशाम होटल एंड रेस्टोरेंट नाम से होटल है. 25 अक्टूबर की रात्रि को करीबन 2 बजे 2 कैंपर गाड़ियों में 4 बदमाश आए थे.
बदमाशों ने होटल में तोड़फोड़ की
चारो बदमाशों ने होटल में तोड़फोड़ की. होटल के मैनेजर रोहिताश और उसके स्टाफ के साथ मारपीट की. जान से मारने की धमकी दी और फिरौती मांगी. तहरीर के आधार पर जाजोद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर दी.
दो कैंपर गाड़ियों को किया बरामद
पुलिस ने 4 बदमाश विकास पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी लाखनी, जितेंद्र बुरड़क पुत्र भिवाराम बुरड़क निवासी बासड़ी कला, महेंद्र गोरा पुत्र रामपाल निवासी लाडपुर, देशराज जितरवाल पुत्र नाथूराम निवासी रानीपुरा को गिरफ्तार किया. थानाधिकारी ने बताया कि दो कैंपर गाड़ी को भी बरामद किया गया है. इसी गाड़ी से बदमाश होटल गए थे.
बदमाशों पर पहले ही मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मारपीट, लूट, अपहरण, हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं. जितेंद्र उर्फ जीतू पहले भी 10 मामले और विकास उर्फ विक्की पर 3 मामले और महेन्द्र गौरा के खिलाफ एक मामला दर्ज है. गठित टीम के दौरान एएसआई भागीरथ मल, नरेश कुमार, राकेश कुमार, महेश कुमार की अहम भूमिका रही.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में गरज के साथ बारिश की चेतावनी; IMD की नई भविष्यवाणी