विज्ञापन

राजस्‍थान में गरज के साथ बार‍िश की चेतावनी; IMD की नई भविष्यवाणी

राजस्‍थान के कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र में रविवार शाम लगभग 16 मिमी बारिश हुई थी. 15 मिनट तक हुई भारी बारिश से सड़कों में जलभराव हो गया था.

राजस्‍थान में गरज के साथ बार‍िश की चेतावनी; IMD की नई भविष्यवाणी
फाइल फोटो.

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में तेज गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने विशेष रूप से कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राजस्थान सहित कई भारतीय राज्यों में भारी बारिश का एक नया दौर देखने को मिल रहा है.

29 अक्टूबर तक होगी बारिश 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार,  27 और 29 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना है. राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के विभिन्न जिलों में गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

30 अक्टूबर से सामान्य हो जाएगा मानसून 

वहीं, 30 अक्टूबर से मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है. रविवार को कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ सहित हाड़ौती क्षेत्र में मौसम की स्थिति अस्थिर रही. कोटा शहर दिन भर घने बादलों से घिरा रहा और धूप नहीं निकली. शाम को ठंडी हवाएं चलीं और हल्का कोहरा देखने को मिला, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आई.

कोटा में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा की गति लगभग 5 किमी/घंटा रही.

बारां में रातभर रुक-रुककर होती रही हल्की बारिश 

बारां में रातभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही, जबकि झालावाड़ के पनवाड़ कस्बे में दोपहर करीब 3.15 बजे गरज के साथ बूंदाबांदी हुई और उसके बाद 20 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई थी. आईएमडी ने गहरे दबाव के क्षेत्र की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी है और निवासियों को आंधी-तूफान के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: RCA के नाम से फर्जी ईमेल और लेटरहेड बनाना पड़ा महंगा, दर्ज होगी FIR

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close