विज्ञापन

RCA के नाम से फर्जी ईमेल और लेटरहेड बनाना पड़ा महंगा, दर्ज होगी FIR

पुलिस में जल्द ही औपचारिक रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी, और डिजिटल साक्ष्यों की जांच साइबर सेल को सौंपी जा सकती है.

RCA के नाम से फर्जी ईमेल और लेटरहेड बनाना पड़ा महंगा, दर्ज होगी FIR
फाइल फोटो.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में फर्जी ईमेल आईडी और एसोसिएशन के लेटरहेड के दुरुपयोग को लेकर नया विवाद सामने आया है. इस मामले में RCA की एडहॉक कमेटी के संयोजक डीडी कुमावत ने FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. कुमावत ने सोमवार को जारी पत्र में कहा कि RCA के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर और अनधिकृत रूप से लेटरहेड का इस्तेमाल करने की घटना गंभीर है. उन्होंने इसे RCA की साख और पारदर्शिता पर हमला बताया है और कहा कि इस पूरे मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई जरूरी है.

RCA के लेटरहेड का गलत उपयोग

डीडी कुमावत ने पत्र में लिखा मुझे जानकारी मिली है कि हाल ही में RCA के लेटरहेड का अनुचित उपयोग और फर्जी ईमेल आईडी के माध्यम से गलत संचार किया गया है. इस पर FIR दर्ज की जा रही है और मैं इस कार्रवाई का पूरा समर्थन करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि RCA की एडहॉक कमेटी ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाने और आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी पिंकैश पोरवाल और आशीष तिवारी को सौंपी है.

Latest and Breaking News on NDTV

 भ्रामक संदेशों से बचने की अपील 

दोनों को FIR दर्ज करवाने और जांच की प्रगति पर नज़र रखने के लिए अधिकृत किया गया है. RCA मुख्यालय से जारी इस पत्र में कुमावत ने सभी सदस्यों से अपील की है कि संगठन की मर्यादा बनाए रखें और फर्जीवाड़े या भ्रामक संदेशों से बचें.

RCA में पारदर्शिता पर सवाल खड़े 

हाल ही में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अंदर प्रशासनिक खींचतान और वैधानिक स्थिति को लेकर विवाद चल रहा है. ऐसे में फर्जी ईमेल और दस्तावेज़ के उपयोग का यह मामला RCA के भीतर पारदर्शिता और नियंत्रण को लेकर नए सवाल खड़े कर रहा है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कई जगह बारिश, तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दियों के आने आहट; IMD का अलर्ट 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close