REET परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त बस सेवा, अतिरिक्त रोडवेज बसों की हुई तैनाती

REET परीक्षा में शामिल होने वाले हजारों अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार और परिवहन विभाग की ओर से बड़ी राहत दी गई है. अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त अतिरिक्त बस सेवा शुरू की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
REET परीक्षा के लिए मुफ्त बस सेवा

Rajasthan REET Exam: राजस्थान में REET भर्ती परीक्षा को लेकर बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले हजारों अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार और परिवहन विभाग की ओर से बड़ी राहत दी गई है. परीक्षा केंद्रों तक सुगम और समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बांसवाड़ा शहर के रोडवेज बस स्टैंड से अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू की गई है. इसके साथ ही अभ्यर्थियों की भारी संख्या को देखते हुए अतिरिक्त रोडवेज बसों की तैनाती भी की गई है.

12 अतिरिक्त बसें लगाई गई 

जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा से उदयपुर मार्ग पर REET अभ्यर्थियों का सबसे अधिक दबाव देखने को मिल रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे से रोडवेज प्रशासन ने विशेष प्रबंध लागू किए. सामान्य दिनों में जहां इस मार्ग पर करीब 25 नियमित रोडवेज बसें संचालित होती हैं, वहीं परीक्षा अवधि के दौरान 12 अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं. इसका उद्देश्य यह है कि अभ्यर्थियों को बस स्टैंड पर लंबा इंतजार न करना पड़े और वे समय से अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें.

बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की आवाजाही

आंकड़ों के मुताबिक बांसवाड़ा जिले से लगभग 17 हजार अभ्यर्थियों को REET परीक्षा के लिए उदयपुर में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की आवाजाही को व्यवस्थित करने के लिए रोडवेज और प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारियां की गई हैं. परीक्षा से पहले ही सुबह से बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गई, जहां रोडवेज कर्मचारी और पुलिस प्रशासन व्यवस्था संभालते नजर आए.

सुविधा परीक्षा की पूरी अवधि तक जारी रहेगी

सरकारी निर्देशों के अनुसार REET परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में यात्रा पूरी तरह निःशुल्क रखी गई है. बांसवाड़ा डिपो से उदयपुर के लिए विशेष फेरे बढ़ाए गए हैं. वहीं परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थियों की वापसी के लिए भी समान व्यवस्थाएं लागू रहेंगी. यह सुविधा परीक्षा की पूरी अवधि तक जारी रहेगी. जो 21 जनवरी तक होने वाली है. इस पहल से विशेष रूप से दूर-दराज और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान प्रिंसिपल के तबादले और पोस्टिंग पर रोक, हाईकोर्ट ने पदोन्नति मामले में दिया बड़ा फैसला