Rajasthan: सोशल मीड‍िया पर क‍िशोरी से दोस्‍ती, ब्‍लैकमेल कर 5 साल तक क‍िया रेप

Rajasthan: अजमेर की क‍िशोरी से सोशल मीड‍िया पर दोस्‍ती करके प्रेमजाल में फंसाया. शादी का झांसा देकर म‍िलने-जुलने लगा.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Rajasthan: अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में एक नाबाल‍िग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. आरोपी ने क‍िशोरी को शादी का झांसा देकर 5 साल तक रेप क‍िया. इसके बाद शादी से मुकर गया. क‍िशोरी ने घर वालों को पूरी बात बताई. क‍िशोरी घर वालों के साथ थाने पहुंचकर पुल‍िस से श‍िकायत की. श‍िकायत के आधार पर पुल‍िस ने मुकदमा दर्ज कर ल‍िया. मामले की जांच शुरू कर दी.

सोशल मीड‍िया पर हुई दोस्‍ती  

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने पुल‍िस को बताया क‍ि 5 साल पहले एक युवक ने सोशल मीडिया पर मैसेज करके दोस्‍ती करने की कोश‍िश की, लेकिन उसने मना कर दिया. इसके बावजूद युवक ने नजदीकियां बढ़ाई, और शादी का झांसा देकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया. धीरे-धीरे वह पीड़िता के घर आने-जाने लगा, और एक दिन जब घर पर कोई नहीं था, तो उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. 

Advertisement

अश्‍लील वीड‍ियो वायरल करने की धमकी 

आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया, और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसकी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. डर के मारे पीड़िता चुप रही, और पांच साल तक उसका शारीरिक शोषण सहती रही. 

Advertisement

शादी की बात से किया इनकार 

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने नौकरी का बहाना बनाकर अजमेर छोड़ दिया, जब उसने युवक से संपर्क किया और शादी की बात की तो उसने इनकार कर दिया और बातचीत बंद कर दी. इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर गंज थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान के स‍िलेबस में शाम‍िल होगा 'ऑपरेशन स‍िंदूर', बच्‍चे पढ़ेंगे सैन्‍य पराक्रम ?

Topics mentioned in this article