Rajasthan: अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. आरोपी ने किशोरी को शादी का झांसा देकर 5 साल तक रेप किया. इसके बाद शादी से मुकर गया. किशोरी ने घर वालों को पूरी बात बताई. किशोरी घर वालों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. मामले की जांच शुरू कर दी.
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 5 साल पहले एक युवक ने सोशल मीडिया पर मैसेज करके दोस्ती करने की कोशिश की, लेकिन उसने मना कर दिया. इसके बावजूद युवक ने नजदीकियां बढ़ाई, और शादी का झांसा देकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया. धीरे-धीरे वह पीड़िता के घर आने-जाने लगा, और एक दिन जब घर पर कोई नहीं था, तो उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए.
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी
आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया, और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसकी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. डर के मारे पीड़िता चुप रही, और पांच साल तक उसका शारीरिक शोषण सहती रही.
शादी की बात से किया इनकार
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने नौकरी का बहाना बनाकर अजमेर छोड़ दिया, जब उसने युवक से संपर्क किया और शादी की बात की तो उसने इनकार कर दिया और बातचीत बंद कर दी. इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर गंज थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के सिलेबस में शामिल होगा 'ऑपरेशन सिंदूर', बच्चे पढ़ेंगे सैन्य पराक्रम ?