
राजस्थान के बच्चों को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में पढ़ाया जाएगा, इस पर मंथन चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने का विचार हो रहा है. किताब का नाम भी 'सिंदूर' के नाम पर होगा. राष्ट्रीय शिक्षानीति के अनुरूप इसी सत्र से स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी है. बच्चों को भारतीय सैन्य शक्ति के अदम्य साहस से युवा पीढ़ी को परिचित कराया जाएगा. पहलगाम अटैक के बाद आतंकियों के खिलाफ आक्रोश है.
"सिलेबस का हिस्सा बनाया जाएगा"
डिप्टी सीएम पीसी बैरवा ने मीडिया को बताया कि नए सत्र से सिलेबस अपग्रेडशन की तैयारी है. ऐसे में 'ऑपरेशन सिंदूर' को हम कैसे छोड़ सकते हैं. विभागीय स्तर पर एक्सपर्ट कमेटी के साथ चर्चा कर इसे सिलेबस का हिस्सा बनाया जाएगा. राजस्थान शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने मीडिया को बताया कि पाठ्यक्रम समिति की अनुशंसा पर सिलेबस से जुड़ा काम होता है. समिति की अनुशंसा अनुरूप कदम उठाए जाएंगे.
आतंकियों के खिलाफ चलाया 'ऑपरेशन सिंंदूर'
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों को गोलियों भून दिया था. इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया. पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया. इसके बाद बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने भारत पर हमले की कोशिश कीं और ड्रोन छोड़े, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.
अभी बंद नहीं हूआ 'ऑपरेशन सिंंदूर'
इसके बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन करके सीजफायर के लिए बात की. इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने सीजफायर की घोषणा कर दी. भारत ने घोषित किया कि देश के अंदर आगे कोई भी आतंकी घटना होने पर वह अपने अपने खिलाफ युद्ध मानेगा. भारतीय सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंंदूर बंद नहीं किया गया है. केवल स्थगित किया गया है.
यह भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत