
SDM Amit Choudhary: टोंक जिले के देवली -उनियारा विधानसभा के उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा थप्पड़कांड से चर्चा में आये मालपुरा SDM अमित कुमार चौधरी (कार्यवाहक नगर पालिका ईओ ) सहित 6 अधिकारियों ओर कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कोर्ट के स्टे के बावजूद दुकान तोड़ने को लेकर ACJM मालपुरा के आदेश पर मालपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है. जिसकी जांच मालपुरा थाना प्रभारी चेना राम जाट कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि मालपुरा के व्यास सर्किल स्थित नगर पालिका के चुंगी नाका भवन पर एक दुकान पर करीब आठ माह पहले नगर पालिका के कार्यवाहक ईओ (मालपुरा SDM) अमित कुमार चौधरी ने खड़े रहकर नगर पाकीका, राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर बुलडोज़र चला दिया था. जिससे यह संपत्ति जमींदोज हो गई थी, जबकि इस संपत्ति पर अदालत का स्थगन आदेश पहले से लागू था. कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी अमित कुमार चौधरी के इस निर्णय के खिलाफ पीड़ित मालपुरा निकासी राकेश पारीक ने न्यायालय में अपील की . कोर्ट से सारे दस्तावेज देखते हुए कार्यवाहक नगर पालिका ईओ की कार्रवाई कोर्ट की अवहेलना मानी. ऐसे में ACJM ने एसडीएम अमित कुमार चौधरी,तहलीदार समेत 6 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए है. मालपुरा पुलिस ने इस पर कारवाई करते हुए बुधवार रात को एफआईआर संख्या 156/2025 दर्ज की गई है.
अमित कुमार चौधरी सहित 6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
मालपुरा पुलिस थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 156/2025 में कार्यवाहक ईओ (हाल उपखंड अधिकारी) अमित कुमार चौधरी , तहसीलदार पवन कुमार, जयनारायण जाट, रामदास माली, राजेश कुमार (जमादार) और स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के धाराएं 198, 199(B), 201, 334(1), 334(2) व 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है. इसकी जांच मालपुरा थाना प्रभारी चेना राम जाट कर रहे है.
जहां मालपुरा थानाधिकारी चेनाराम जाट ने कहा कि गत दिनों कोर्ट से SDM अमित कुमार चौधरी समेत 6 अधिकारियों , कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश ACJM से मिले थे. उसकी पालना में बुधवार (13 अगस्त) की रात को मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
10 साल पुरान विवाद
राकेश कुमार पारीक पिछले 10 वर्षों से नगर पालिका के इस चुंगी नाका भवन में अखबार का कार्यालय चला रहे थे. भवन किराए पर दिया गया था, जिसका किरायानामा और किराया आकलन नगर पालिका अभिलेखों में दर्ज है. बिजली कनेक्शन भी नगर पालिका के नाम पर था और किराएदार समय-समय पर बिल भरते रहे. दो वर्ष पूर्व भी तत्कालीन ईओ के साथ विवाद के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई प्रस्तावित हुई थी, जिस पर राकेश पारीक ने सिविल न्यायालय से स्थगन आदेश (स्टे) प्राप्त कर लिया था. यह आदेश अभी भी प्रभावी था. उसके बावजूद कार्यवाहक ई ओ अमित कुमार चौधरी ने पीड़ित राकेश पारीक के कार्यालय पर बुल्डोजर चलाकर कार्यलय को जमींदोज कर दिया दिया था.
विवादों में रहे है SDM अमित कुमार चौधरी
समरावता गांव में जबरदस्ती वोट डलवाने के आरोप के साथ ही मालपुरा में स्टे के बावजूद दुकान तोड़ने से पहले भी मालपुरा SDM अमित चौधरी का विवादों से गहरा नाता रहा है. गत कांग्रेस सरकार में भी ये हिंडोली (बूंदी) में SDM रहते हुए जमीन विवाद को लेकर दलित समाज की महिलाओं आदि को धमकाया था. उन्हे अभद्र भाषा में बोलकर लज्जित किया था. इसका वीडियो सामने आने के बाद सरकार ने उन्हे वहां से APO कर दिया था वही मालपुरा में भी कुछ माह पहले एक पटवारी को मोबाइल पर धमकाया था. वह ऑडियो भी सामने आया तो पटवारियों में नाराजगी बढी थी इस दौरान पटवारीयों से वार्ता कर मामला सुलझा लिया.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: इंस्पेक्टर 2,75,000 रुपये की रिश्वत लेकर हुआ फरार, 20 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा गया
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.