जयपुर में G-20 की अहम बैठक कल, वैश्विक व्यापार से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

आगामी 24 और 25 अगस्त के बीच आयोजित होने वाली बैठक के लिए राजधानी जयपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस बैठक में कई देशों के मेहमान और विश्व व्यापार संगठन जैसे प्रमुख वैश्विक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
जयपुर में दो दिवसीय G -20 बैठक की तैयारी पूरी
Jaipur:

भारत इस बार G-20 की अध्यक्षता कर रहा है. इसके तहत व्यापार और निवेश के लिए मंत्रालय की बैठक राजधानी जयपुर में 24 और 25 अगस्त को होने जा रही है, जिसमें कई देशों के मेहमान और विश्व व्यापार संगठन जैसे प्रमुख वैश्विक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. जयपुर में होने वाली इस बैठक में ट्रेड इन्वेस्टमेंट ग्रुप और ट्रेड इन्वेस्टमेंट मंत्रालय स्तर की बैठक होगी.

राजधानी जयपुर में 21 अगस्त से इन्वेस्टमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक चल रही थी. अब इस बैठक में अमेरिका, चीन, कनाडा,ब्रिटेन आदि देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी जयपुर पहुंच चुके हैं.

जयपुर में आयोजित होने जा हो रही इस बैठक के लिए राजधानी जयपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जयपुर की सड़कों पर राजस्थान की कला और संस्कृति के रंग बिखरे हैं. इसका मक़सद दुनियां को राजस्थान की भव्य संस्कृति से परिचय करवाना है. 

बैठक से पहले यूं सज रहा जयपुर शहर 

जी-20 की 24 और 25 अगस्त से वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय स्तर की बैठक शुरू होगी. जिसकी तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. 21 अगस्त से इन्वेस्टमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक चल रही थी. अब इस बैठक में अमेरिका, चीन, कनाडा,ब्रिटेन आदि देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी जयपुर पहुंच चुके हैं.

बैठक में आए मेहमानों को सिटी पैलेस में ठहरने का इंतजाम किया गया है, जहां मेहमानों के लिए वेलकम डिनर का इंतजाम किया गया है. पैलेस के प्रीतम निवास में अनवर हुसैन की ओर से संतूर वादक व मयूर नृत्य का भी आयोजन होगा.

Advertisement
Topics mentioned in this article