Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर गजेंद्र शेखावत ने जताई चिंता, केंद्रीय मंत्री ने बताया आगे का प्लान

Gajendra Singh Shekhawat: केंद्रीय मंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा.

Pahalgam Terrorists Attack: पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास की बात कही गई है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कुछ नापाक इरादे वाले लोग घाटी में फिर से अलगाववाद और आतंकवाद को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड (सीएबीए) की बैठक के दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "वह और उनका कार्यालय केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिव और पर्यटन सचिव के साथ ‘‘लगातार संपर्क'' में हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. वे हमले से पर्यटन पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं." शेखावत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा.

आतंकवाद के खिलाफ पीएम मोदी का स्पष्ट रुख- शेखावत

उन्होंने कहा, "इस कायराना घटना से देश दुखी है. पीएम मोदी ने विदेश यात्रा छोड़कर स्वदेश लौटने और गृह मंत्री शाह ने श्रीनगर पहुंचने का फैसला किया. इस हमले पर उनका रुख स्पष्ट रूप से आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने के दृष्टिकोण को दर्शाता है."

Advertisement

"हमले के लिए जिम्मेदार शख्स को कड़ी से कड़ी सजा मिले"

शेखावत ने कहा, "जैसा कि दोनों नेताओं (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह) ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हमले के लिए जिम्मेदार हर शख्स को कड़ी से कड़ी सजा मिले. इससे पहले, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए भारत ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत विरोधी गतिविधियां चाहे वे भारतीय धरती से हों या देश के बाहर से, भारत उन्हें अब बर्दाश्त नहीं करेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सिटी पैलेस देखे बिना वापस अमेरिका लौट जाएंगे जेडी वेंस, एन वक्त पर कैंसिल किया प्लान