
Rajasthan News: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) ने जयपुर सिटी पैलेस (Jaipur City Palace) जाने का अपना प्रोग्राम अचानक कैंसिल कर दिया है. उनके इस फैसले की वजह अभी सामने नहीं आई है. लेकिन वेंस ने यह फैसला आगरा से जयपुर वापस लौटने के करीब 1 घंटे बाद लिया है. तय कार्यक्रम के मुताबिक, उन्हें 23 अप्रैल की दोपहर 2 बजे सिटी पैलेस पहुंचना था, जहां उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) उनकी अगवानी करने वाली थीं. यहीं पर वे दोपहर का लंच भी करने वाले थे. हालांकि दौरा कैंसिल होने की वजह से अब वे रामबाग पैलेस में ही लंच करेंगे और 24 अप्रैल की सुबह 6:30 बजे विशेष विमान से वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना हो जाएंगे.
'ताजमहल सच्चे प्यार का प्रमाण'
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने आज अपनी पत्नी उषा वेंस और अपने तीन बच्चों के साथ ताजमहल का दीदार करने के बाद कहा, 'ताजमहल अद्भुत है. यह सच्चे प्यार, मानवीय सरलता और भारत के महान देश के प्रति श्रद्धांजलि का प्रमाण है.'
आगरा में सीएम योगी ने किया स्वागत
हवाई अड्डे पर वेंस परिवार का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके बाद वेंस परिवार ने हवाई अड्डे से ताजमहल तक का सफर कार से किया. उनके काफिले के रास्ते में पड़ने वाले मार्गों को विशेष रूप से सजाया गया था, जिसमें सैकड़ों स्कूली बच्चे सड़कों पर कतार में खड़े होकर अमेरिकी ध्वज और तिरंगा दोनों लहरा रहे थे.
1 घंटे तक ताजमहल में रुके वेंस
हाई-प्रोफाइल यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. हवाई अड्डे से शिल्पग्राम होते हुए ताजमहल तक 12 किलोमीटर का रास्ता पूरी तरह सुरक्षा घेरे में था, जिसमें अमेरिकी सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे, जो पिछले तीन दिनों से यहां डेरा डाले हुए हैं. वेंस के काफिले की आवाजाही के लिए पूरे रास्ते को जीरो-ट्रैफिक जोन घोषित कर दिया गया था. वेंस परिवार ताजमहल देखने के बाद हवाई अड्डे पर लौट आया, जहां उन्होंने करीब एक घंटा बिताया.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में हुई हाई लेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अजीत डोभाल के साथ वायु सेना प्रमुख रहे मौजूद
ये VIDEO भी देखें