Kashmir Terrorist Attack Live Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़े आतंकी हमले के बाद देश की राजधानी दिल्ली में हाई लेवल बैठकों का दौर शुरू हो गया. बुधवार दोपहर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बड़ी बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, आज होने वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में इस मुद्दे पर और विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है.
पीएम मोदी का कानपुर दौरा कैंसिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह ही सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में छोड़कर दिल्ली लौट आए थे. अब उन्होंने 24 अप्रैल को कानपुर जाने का प्लान भी कैंसिल कर दिया.
'आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा'
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पहलगाम हमले में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वे पीड़ित परिवार से मिले. फिर उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा.' इस वक्त भी अमित शाह हेलीकॉप्टर से स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
तीन आतंकवादियों के स्केच जारी
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, 2019 में पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हमले के बाद घाटी में ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है, जिसमें 26 लोगों के मारे गए हैं. सभी मृतकों की पहचान हो चुकी है. इनमें से एक नाम जयपुर निवासी नीरज उधवानी का है, जिनका शव आज राज 8 बजे राजस्थान की राजधानी पहुंचने की संभावना है. मरने वालों में ज्यादातर लोग टूरिस्ट हैं. इस हमले की जिम्मेदारी The Resistance Front नाम के संगठन ने ली है. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इसके पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन Lashkar-e-Taiba का हाथ हो सकता है. फिलहाल तीन हमलावरों की पहचान हो गई है और उनके स्केच भी जारी कर दिए गए हैं.
Here Are The LIVE Updates of Kashmir Terrorist Attack
पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड कौन है?
(2/2) pic.twitter.com/lqxdhYEbeL
— NDTV India (@ndtvindia) April 23, 2025
Pahalgam Attack: दिल्ली में राजनाथ सिंह ने ली बड़ी बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. आज होने वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में इस मुद्दे पर और विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है: सूत्र
कश्मीरी इस घटना से शर्मिंदा हैं- महबूबा मुफ़्ती
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, 'हम कश्मीरी इस घटना से शर्मिंदा हैं. यह पूरे J&K पर हमला है. गृह मंत्री को घटना के दोषियों का पता लगाना चाहिए और उन्हें सजा देनी चाहिए. कश्मीरियत तो है, लेकिन हम पूरे देश के सामने शर्मिंदा हैं.'
#WATCH | #PahalgamTerrroristAttack | Srinagar, J&K | PDP Chief Mehbooba Mufti says, "...We Kashmiris are ashamed of this incident. This is an attack on the whole J&K. The Home Minister should find out the culprits of the incident and punish them...Kashmiriyat is there, but we are… pic.twitter.com/qYFnwpRwDZ
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam Terrorists: पहलगाम आतंकी हमले के गुनहेगारों की तस्वीर
सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल हुए जघन्य हमले में शामिल चार आतंकवादियों की तस्वीर जारी की है, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे. अधिकारियों के अनुसार, उनमें से तीन के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं. वे तीन एके राइफल और एक एम4 राइफल से लैस दिखाई दे रहे हैं. एजेंसियों ने कहा कि वे सभी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं. सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों का पता लगाने और इस हमले के पीछे की क्रूर योजना का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं.
खाटू श्याम भक्तों ने की पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है. यही आक्रोश खाटूश्यामजी आए श्याम भक्तों की आंखों में भी दिखाई दे रहा है. देश के कोने-कोने से खाटू श्याम आए भक्तों ने बाबा श्याम से आज यही अरदास की है कि ऐसे आतंकवादियों को सरकार चुन-चुन कर मारे. साथ ही पाकिस्तान को भी सबक सिखाए. भक्तों ने NDTV राजस्थान से खास बातचीत में कहा कि अब हिंदुस्तान को और बर्दाश्त नहीं करना चाहिए, क्योंकि धैर्य और बर्दाश्त की एक सीमा होती है, जो अब इस घटना के बाद टूट गई है.
भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- अमित शाह
भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है- "मैं भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा. इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."
With a heavy heart, paid last respects to the deceased of the Pahalgam terror attack. Bharat will not bend to terror. The culprits of this dastardly terror attack will not be spared. pic.twitter.com/bFxb2nDT4H
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में जयपुर के नीरज उधवानी की मौत
पहलगाम आतंकी हमले में जयपुर के नीरज उधवानी की मौत हो गई है. जयपुर कलेक्टर ने इसकी पुष्टि की है. सरकार से तरफ से जारी मृतकों की लिस्ट में पहले नीरज को उत्तराखंड निवासी बताया गया था. लेकिन जब उत्तराखंड सरकार ने इस पर स्पष्टीकरण जारी किया तो नीरज के राजस्थान निवासी होने की जानकारी मिली. नीरज उधवानी का शव आज रात 8:15 बजे इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर लाया जाएगा
पहलगाम हमले में मृतकों-घायलों के परिवार के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा
जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.
Deeply shocked and anguished by the despicable terrorist attack in Pahalgam yesterday. This barbaric and senseless act of brutality against innocent civilians has no place in our society. We condemn it in the strongest possible terms.
— Office of Chief Minister, J&K (@CM_JnK) April 23, 2025
We mourn the precious lives lost.
No amount…
पहलगाम में जहां हुआ था आतंकी हमला वहां अब क्या हालात?
पहलगाम में जहां हुआ था आतंकी हमला वहां अब क्या हालात? देखें ग्राउंड रिपोर्ट
पहलगाम में जहां हुआ था आतंकी हमला वहां अब क्या हालात ? देखें ग्राउंड रिपोर्ट @nazir_masoodi | #PahalgamTerroristAttack | #JammuKashmir pic.twitter.com/HsnTXSH24M
— NDTV India (@ndtvindia) April 23, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राजस्थान में प्रदर्शन शुरू
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम ने हुए आतंकी हमले के विरोध में राजस्थान में प्रदर्शन शुरू हो गया है. बुधवार सुबह उदयपुर बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी है. वकील कोर्ट परिसर से रैली के रूप में निकले और देहली गेट चौराहों पर पहुंचे. वकीलों ने मानव श्रृंखला बनाते हुए चौराहे को जाम किया और नारेबाजी की.
इसके बाद कलेक्ट्रेट के बाहर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमारे ही देश में सुरक्षित नहीं है तो सरकार से क्या उम्मीद कर सकते हैं. अब सरकार से यहीं उम्मीद है को आतंकियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि उन्हें सबक मिले.
Pahalgam Attack LIVE Updates: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवार से मिले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की.
#WATCH | Srinagar | Union Home Minister Amit Shah and J&K LG Manoj Sinha meet the families of Pahalgam terror attack victims pic.twitter.com/vJ73eeRyVC
— ANI (@ANI) April 23, 2025
ले. विनय नरवाल के दादा ने कहा- किसी भी कीमत पर आतंकवाद को ख़त्म करें
पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में मारे गए करनाल के नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के दादाजी ने कहा - "आतंकवादियों को सख्त सज़ा दी जाए, आतंकवाद को किसी भी कीमत पर ख़त्म किया जाए."
"Give strict punishment, end terrorism by any means": Grandfather of Navy officer killed in Pahalgam attack
— ANI Digital (@ani_digital) April 23, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/gbBJMw4ScH#Pahalgamattack #Punishment #Navyofficer #Grandrfather pic.twitter.com/78E1rAuh1k
अमित शाह ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी
गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah pays tributes to the victims of the Pahalgam terror attack, in Srinagar, J&K pic.twitter.com/tPRSj4ewUg
— ANI (@ANI) April 23, 2025
बारामूला में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादी ढेर
बारामूला में चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई. दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया. आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे अन्य सामान बरामद किए गए हैं. ऑपरेशन जारी है: भारतीय सेना
Terrorist Attack Update: राजौरी जिले में आज सभी स्कूल बंद
राजौरी जिले में आज सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूल बंद रहेंगे. राजौरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने यह फैसला विभिन्न संघों द्वारा दिए गए बंद के आह्वान के मद्देनजर लिया है.
बारामूला में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश सेना ने नाकाम कर दी है. चिनार कोर ने एक्स पर लिखा, '23 अप्रैल 2025 को लगभग 2-3 आतंकवादियों ने उरी नाला, बारामूल में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश की. एलसी पर सतर्क टीपीएस ने उन्हें चुनौती दी और उन्हें रोक दिया, जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई. ऑपरेशन जारी है.'
OP TIKKA, Baramulla
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) April 23, 2025
On 23 Apr 2025, approximately 2-3 UI terrorists tried to infiltrate through general area Sarjeevan at Uri Nala, Baramulla, the alert tps on LC challenged and intercepted them resulting in a firefight.
Operation is in progress.#Kashmir@adgpi… pic.twitter.com/FOTXiTNYSf
पहलगाम आतंकी हमले का जल्द ही कड़ा जवाब दिया जाएगा: BJP नेता
पहलगाम आतंकी हमले पर भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, 'यह बहुत दुखद घटना है. पिछले तीन महीनों में 5 लाख से ज्यादा पर्यटक इस क्षेत्र में आए, जिससे सकारात्मक संदेश गया. लेकिन इस तरह के हमले सवाल खड़े करते हैं और पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा कि इसके पीछे कौन है. गृह मंत्री अमित शाह कल शाम कश्मीर पहुंच गए हैं और प्रधानमंत्री मोदी भी विदेश से लौट आए हैं. जम्मू-कश्मीर को इस तरह से परेशान नहीं किया जा सकता. मुझे लगता है कि जल्द ही इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.'
Pahalgam Terror Attack LIVE: 'हम लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं'
नागपुर के एक पर्यटक के परिवार के सदस्य ने बताया, 'हमें टीवी से पहलगाम में आतंकी हमले की जानकारी मिली और उसके बाद हम चिंतित हो गए. आखिरी बार हमने 17 अप्रैल को एक-दूसरे से संपर्क किया था. हम बहुत चिंतित हैं, लेकिन यह देखकर राहत मिली कि वे जीवित हैं. हम लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.'
#WATCH | #PahalgamTerroristAttack | Nagpur: Family member of one of the tourists from Nagpur, says, "We got the information from the television and we got worried after that. The last time we contacted each other was on April 17. We are very worried, but got relief after seeing… pic.twitter.com/Aar7hBIwvU
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मरने वाले सभी 26 लोगों की हुई पहचान
पहलगाम आतंकी हमले में मरने वाले सभी 26 लोगों की पहचान हो गई है. सरकार की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई है मृतक का नाम, मृतक के पिता का नाम और मृतक के एड्रेस की जानकारी दी गई है. मरने वाले सभी लोग पुरुष हैं.
Pahalgam Terror Attack LIVE: '3 दिन पहले शादी हुई थी, स्विट्जरलैंड जाना था कश्मीर चले गए'
पहलगाम हमले में करनाल के नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई. उनकी पड़ोसी सीमा ने बताया, 'अभी 3 दिन पहले ही विनय की शादी धूमधाम से हुई थी. शादी के जश्न 10 दिन तक चले. वह बहुत प्यारा लड़का था. मैं उसके पड़ोस में ही रहती हूं. उसने इंजीनियरिंग की और बाद में क्लास वन ऑफिसर बनने के लिए नौसेना की परीक्षा पास की. वे स्विट्जरलैंड में हनीमून मनाने की योजना बना रहे थे, लेकिन छुट्टी न मिलने के कारण वे कश्मीर चले गए. यह सब अचानक हुआ, जैसे किसी की बुरी नजर लग गई हो. हमें कल रात यह खबर मिली. मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी. उसकी जुड़वां बहन और पिता उसे वापस लाने गए हैं. हमने वीडियो देखे जिसमें एक लड़की रो रही थी और कह रही थी कि उसने आतंकवादियों से उसे भी मार डालने की गुहार लगाई थी, लेकिन उन्होंने उससे कहा कि ‘हम तुम्हें छोड़ रहे हैं, इसलिए तुम जाकर मोदी को बता सकती हो कि क्या हुआ है.'
Terrorist Attack Update: पहलगाम में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
आतंकवादी हमले के बाद से ही पहलगाम में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है. गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले पहलगाम में सुरक्षा को और कड़ा किया गया है. अधिक सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
VIDEO | Security tightened in #Jammu in the wake of Pahalgam terror attack.#PahalgamTerroristAttack
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/9ySuIhwVCC
Pahalgam Terror Attack LIVE: पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर की बैठक
सऊदी अरब की यात्रा से भारत लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ हवाई अड्डे पर एक संक्षिप्त बैठक की है.
Pahalgam Terror Attack LIVE: राहुल गांधी ने शाह-अब्दुल्ला से की फोन पर बातचीत
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फोन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बारे में बात की है और स्थिति पर अपडेट लिया है. उन्होंने ये जानकारी एक्स पर अपनी एक पोस्ट के जरिए साझा की है. उन्होंने लिखा है कि पीड़ितों के परिवार न्याय और हमारे पूर्ण समर्थन के हकदार हैं.