जो अधिकारी कार्यकर्ता की नहीं सुनते, उनका ताव उतारने के लिए पैरासिटामोल की गोली की जरूरत: शेखावत 

अधिकारियों पर जमकर बरसते हुए शेखावत ने कहा कि 'अधिकारी के बुखार का ताव उतारने के लिए पैरासिटामोल की गोली जरूर देने की जरूरत है.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

Gajendra Singh Shekhawat Statement: राजस्थान में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक बयान से हलचल मच गई. शेखावत ने सरकारी कर्मचारियों के मनमानी और भाजपा के कार्यकर्ताओं की भी सुनवाई न करने के आरोप पर जमकर बरसें. उन्होंने कहा कि 'डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी अगर कोई तहसीलदार या अधिकारी, भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता से लेकर सीनियर कार्यकर्ता को यह कहने की जुर्रत करे कि तुमसे जो हो सके कर लेना तो इसे बदलने की जरूरत है. उस अधिकारी के बुखार का ताव उतारने के लिए पैरासिटामोल की गोली जरूर देने की जरूरत है.' 

'अभी सरकार के पास साढ़े 4 साल का समय'

शुक्रवार रात लोहावट के भीकम कोर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शेखावत ने कहा कि राज्य में पिछली सरकार के दौरान 5 साल जिस तरह माफिया का राज था. अब प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रगति के मंत्र को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी सरकार के पास साढ़े 4 साल का समय है. इसलिए डबल इंजन की सरकार विकास का नया आयाम स्थापित करेगी. 

Advertisement

शेखावत ने कहा कि जिस तरह जनता ने लगातार तीसरी बार उन पर भरोसा जताया है, उस भरोसे और उम्मीद को टूटने नहीं दिया जाएगा. भजनलाल सरकार राजस्थान के विकास के लिए कटिबद्ध है. 

Advertisement

कई जगह रुककर लोगों से मिलें शेखावत

केन्द्र सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री का दायित्व मिलने के बाद सड़क मार्ग से पोकरण रामदेवरा के लिए रवाना हुआ. मार्ग में  ओसियां, भीकम कोर, हरलाया लोहावट सहित अनेक स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों से मिलना हुआ. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर सहित अनेक पदाधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस अवसर पर किए गए स्वागत अभिनन्दन के लिए आभार जताया. इस दौरान फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई जिला अध्यक्ष मनोहर पालीवाल भी उपास्थित रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- RAS Transfer List: कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा की बहू को मिला अहम पद, 3 मंत्रियों के सेक्रेटरी और SA भी बदले गए