संजीवनी घोटाले का पैसा लोगों को लौटाएं शेखावत, फिर मैं माफी मांगने को तैयारः गहलोत

संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले का आरोप मुख्यमंत्री गहलोत केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगाते हैं. इस मामले में केंद्रीय मंत्री ने सीएम के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
गजेंद्र सिंह शेखावत और अशोक गहलोत (फाइल फोटो )
JAIPUR:

CM Gehlot on Gajendra Singh Shekhwat: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gahlot ) ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और शहरी रोजगार योजना जैसे कई बड़े फैसले किए हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताना चाहिए कि इन्हें केंद्र सरकार अपने यहां कब लागू करेगी गहलोत ने दोहराया कि उनकी सरकार बिहार की तर्ज पर राजस्थान में भी जातिगत सर्वेक्षण करवाएगी और यह भी एक बड़ा फैसला है.

मालूम हो कि, प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा में कहा था कि राज्य में सत्ता में आने पर भारतीय जनता पार्टी जनहित की किसी योजना को बंद नहीं करेगी और यह “मोदी की गारंटी'' है.

इस बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने जयपुर में मीडिया से कहा, “इसका मतलब है कि उन्होंने मान लिया है कि हमारी योजनाएं शानदार हैं. वह चिंता नहीं करें, हमने योजनाएं अच्छे ढंग से लागू की हैं. वह तो यह बताएं कि केंद्र में 25 लाख रुपये के बीमा की घोषणा कब करेंगे? बताएं ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) लागू कब करेंगे? बताएं शहरी रोजगार योजना कब शुरू करेंगे?''

शेखावत पीड़ितों की मदद करें, माफ़ी मांग लूंगा 

संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला ( Sanjeevani Credit Co-operative Society Scam ) मामले में गहलोत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं, तो वह माफी मांग लेंगे. उन्होंने कहा कि संजीवनी घोटाले में डेढ़ लाख लोग बर्बाद हो गए, इसलिए शेखावत को माफी तो मांगनी चाहिए.

Advertisement
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं तो एक बार नहीं, 25 बार माफी मांग सकता हूं, अगर शेखावत आगे आकर पीड़ितों की मदद करें, पैसे दिलवा दें, मैं उनसे माफी मांग लूंगा, अगर मैंने कुछ गलत कहा है तो.''

गहलोत ने कहा कि उन्होंने इस मामले में वही कहा था, जो उन्हें जांच एजेंसी ने रिकॉर्ड के हिसाब से बताया था. ग़ौरतलब है कि, CM गहलोत जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर इस घोटाले में शामिल होने का आरोप बार-बार लगाते रहे हैं. शेखावत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए गहलोत के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं, कभी लाल तो कभी पीली डायरी की बात करते हैंः गहलोत 

गहलोत ने दावा किया कि भाजपा नेताओं को कांग्रेस सरकार के फैसलों की आलोचना करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं, इसलिए 'वे कभी लाल डायरी, कभी पीली डायरी तो कभी काली डायरी की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि, भाजपा के स्थानीय नेता अपने प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेताओं को कोई मुद्दा तक नहीं बता पा रहे हैं.

Advertisement

गहलोत ने दोहराया कि राज्य सरकार बिहार के मॉडल को अपनाते हुए राज्य में जातिगत सर्वेक्षेण करवाएगी और यह भी एक बड़ा फैसला है. उन्होंने कहा, “जनगणना तो भारत सरकार ही करवा सकती है, यह केवल परिवारों का सर्वे हो रहा है, जिसमें उनकी आर्थिक स्थिति भी पता चल जाएगी. मैं समझता हूं कि बहुत बड़ा निर्णय हुआ है. हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है, हम इसे आगे बढ़ाएंगे.''

यह भी पढ़ें - राजस्थान किसी क्षेत्र में नंबर-1 नहीं, CM ने झूठे आंकड़े देकर 2030 का हवामहल खड़ा किया: शेखावत

Advertisement