गांधी प्रेरक बनने के लिए आयोजित साक्षात्कार के लाइन में लगे अभ्यर्थी.
Pratapgarh:
राजस्थान सरकार द्वारा महात्मा गांधी के विचारों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश में 50 हजार गांधी प्रेरकों की भर्ती की जा रही है. इसको लेकर प्रतापगढ़ के जिला और उपखंड मुख्यालय पर शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से प्रेरकों के साक्षात्कार लिए जा रहे हैं.
प्रत्येक राजस्व ग्राम में लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी यह संविधान केंद्र के नाम दिया जायेगा. यहां पर महात्मा गांधी के विचारों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य गांधी प्रेरकों द्वारा किया जाएगा. साक्षात्कार में बड़ी संख्या में आवेदक पहुंच रहे हैं.
प्रवीण जैन
जिला संयोजक शांति एवं अहिंसा विभाग
शांति एवं अहिंसा विभाग के जिला संयोजक प्रवीण जैन ने बताया कि शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से नगर परिषद, नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर पूरे प्रदेश में गांधी प्रेरकों की भर्ती की जा रही है. इसके लिए 15 अगस्त 2023 से 29 अगस्त 2023 तक आवेदन लिए गए थे.
चयनित आवेदकों के 1 से 15 सितंबर तक साक्षात्कार की प्रक्रिया की जा रही है. इसके तहत जिला मुख्यालय और प्रत्येक उपखंड मुख्यालय पर चयन समिति का गठन कर साक्षात्कार लिए जा रहे हैं.