Ganesh Chaturthi: डूंगरी गणेश मंदिर में चढ़ेगा 251 किलो का मोदक और पन्ना जड़ित विशेष मुकुट

भगवान गणेश के माणिक और पन्ना जड़ित विशेष मुकुट धारण करवाने की तैयारी. 251 किलो के 2 मोदक और 200 किलो के 2 मुख्य मोदक झांकी का मुख्य केंद्र रहेंगे. भजन संध्या कार्यक्रम 14 से 17 सितंबर तक शाम 7:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
डूंगरी मोती मंदिर में तैयार हुआ विशेष मुकुट
जयपुर:

जयपुर के प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर में बुधवार को गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी कर ली गई है. इस अवसर पर मंदिर को फूलों और सजावटी सामानों से सजाया गया. मंदिर में भगवान गणेश के माणक और पन्ना जड़ित विशेष मुकुट धारण करवाया गया.

गणेश चतुर्थी पर 251 किलोग्राम मोदक की तैयारी

251 किलो के मोदक  

गणेश जी के 251 किलों के 2 मोदक और 200 किलों के 2 मुख्य मोदक झांकी का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे. इसके अलावा 5 मोदक 51 किलों, 21 किलों के 21 मोदाक और 1100 मोदक 1.25 किलो के अन्य छोटे मोदक होगे. इसके लिए गणेश जी के प्रसाद बनाने के लिए दो शिफ्ट में हलवाईयों के द्वारा मोदक तैयार किए गए. भगवान श्री गणेश को फूलों झरोखे बनाकर उसमें विराजमान किया जाएगा. इसी दिन गणपति के भक्तों को शाम 6:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक निशुल्क मोदक का प्रसाद वितरित किया जाएगा.

Advertisement

14 सितंबर से शुरू होगा कार्यक्रम

गणेश चतुर्थी पर मोती डूंगरी मंदिर में गणेश जी के भक्तों के द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम 14 सितंबर से शुरू होगा. भगवान गणपति को ध्रुपद गायन सबसे प्रिय है, इसी कारण संध्या को इसकी शुरुआत ध्रुपद गायन से की जाएगी. यह कार्यक्रम 14 से 17 सितंबर तक शाम 7:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

देशभर से जुटतें है श्रद्धालु

भजन संध्या में देश के प्रसिद्ध ध्रुपद गायक भाग लेंगे. इस कार्यक्रम को देखने के लिए देशभर से गणपति भक्तों का आगमन होगा. गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में लाखों भक्तों का आगमन होता है. इस बार भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article