जयपुर के प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर में बुधवार को गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी कर ली गई है. इस अवसर पर मंदिर को फूलों और सजावटी सामानों से सजाया गया. मंदिर में भगवान गणेश के माणक और पन्ना जड़ित विशेष मुकुट धारण करवाया गया.
251 किलो के मोदक
गणेश जी के 251 किलों के 2 मोदक और 200 किलों के 2 मुख्य मोदक झांकी का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे. इसके अलावा 5 मोदक 51 किलों, 21 किलों के 21 मोदाक और 1100 मोदक 1.25 किलो के अन्य छोटे मोदक होगे. इसके लिए गणेश जी के प्रसाद बनाने के लिए दो शिफ्ट में हलवाईयों के द्वारा मोदक तैयार किए गए. भगवान श्री गणेश को फूलों झरोखे बनाकर उसमें विराजमान किया जाएगा. इसी दिन गणपति के भक्तों को शाम 6:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक निशुल्क मोदक का प्रसाद वितरित किया जाएगा.
14 सितंबर से शुरू होगा कार्यक्रम
गणेश चतुर्थी पर मोती डूंगरी मंदिर में गणेश जी के भक्तों के द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम 14 सितंबर से शुरू होगा. भगवान गणपति को ध्रुपद गायन सबसे प्रिय है, इसी कारण संध्या को इसकी शुरुआत ध्रुपद गायन से की जाएगी. यह कार्यक्रम 14 से 17 सितंबर तक शाम 7:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
देशभर से जुटतें है श्रद्धालु
भजन संध्या में देश के प्रसिद्ध ध्रुपद गायक भाग लेंगे. इस कार्यक्रम को देखने के लिए देशभर से गणपति भक्तों का आगमन होगा. गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में लाखों भक्तों का आगमन होता है. इस बार भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है.