Makar Sankranti: मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे देश में खुशी का माहौल है. इतना ही नहीं पूरे देश में मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने की परंपरा है. लेकिन पतंगबाजी कुछ जगहों पर जानलेवा साबित हो रही है. बच्चों की पतंगबाजी अगर सुरक्षित स्थान पर नहीं हो रही है तो यह जानलेवा साबित हो रही है. जयपुर में मकर संक्रांति पर पूरे शहर में पतंगबाजी का नजारा देखने को मिला. लेकिन पतंगबाजी के दौरान शहर में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसे में उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) में गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
रौनक और हर्षित की हालत गंभीर
जयपुर में मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी के दौरान कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाए जा रहे हैं. इसी में एक बच्चा 5 साल का रौनक जो पतंगबाजी के दौरान छत से गिर गया. रौनक को गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हर्षित नाम का बच्चा उस वक्त सीढ़ियों से गिर कर घायल हो गया, जब वह पतंग लूट रहा था. इस घटना में उसे भी गंभीर रूप से चोट आई है. दोनों बच्चे गंभीर हालत में SMS अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.
वहीं पतंगबाजी की वजह से कई लोगों के गले कट गए हैं. झोटवाड़ा में बस का इंतजार कर रहे राजेश का पूरा पैर कट गया. वे बस में चढ़ने वाले थे इतने में कहीं से मांझा आया और पैर में उलझ गया. तेजी से खिंचा और पैर कट गया.
पतंगबाजी से घायल 25 केस SMS अस्पताल में आए हैं
इसी तरह के करीब 25 केस अभी तक सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आए हैं. किसी का गला कट गया हैं तो किसी की आंखों पर लगी है. 9 साल की परी का पूरा मुंह छिल गया है. आंख के पास भी चोट है. सक्रांति पर लापरवाही के चलते खुशियों का त्यौहार कुछ लोगों के लिए वेदना और दुख में बदल रहा है. लगातार ऐसे केस का आना जारी है.
ट्रॉमा आपातकाल के नर्सिंग इंचार्ज राजेश कुमार जागा ने बताया कि करीब 25 केस आए हैं. लोगों के गले में गहरे घाव है. ये घाव साधारण मांझे से नहीं हो सकते. चाइनीज मांझे के ही घाव है. 5 बच्चे भी आए हैं जो गिर गए हैं. लगातार गंभीर केस आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: मकर संक्रांति पर सीएम भजनलाल ने पतंगबाजी का दिखाया हुनर, दिया कुमारी ने भी थामा मांझा