Makar Sankaranti 2026: मकर संक्रांति का पर्व राजस्थान में बड़े ही हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया. राजधानी जयपुर में पर्यटन विभाग के जरिए ऐतिहासिक जलमहल की पाल पर भव्य 'काइट फेस्टिवल-2026' का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. साथ ही खुद भी मांझा थामकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम दिया कुमारी और विधायक बालमुकुंद आचार्य भी मौजूद रहे.
चरखी और पतंग के साथ जमकर की पतंगबाजी
जलमहल की पाल पर आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक अलग ही 'देसी अंदाज' देखने को मिला. सीएम ने जब चरखी और पतंग हाथ में ली, तो उनकी उंगलियों पर मांझे की पकड़ किसी मंझे हुए पतंगबाज की तरह सधी हुई दिखी.वह बार-बार पतंग को ढील देते और फिर तेजी से खींचते नजर आए.आसमान की ओर टकटकी लगाए मुख्यमंत्री इस बात का पूरा ध्यान रख रहे थे कि कहीं उनकी पतंग किसी और के पेंच में न कट जाए. उनके इस उत्साह को देख वहां मौजूद पर्यटक और स्थानीय लोग भी जोश से भर गए. वहीं इस दौरान उनके साथ कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक बालमुकंद आचार्य और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी पतंगबाजी की.
सीएम भजनलाल पतंग उड़ाते हुए
#WATCH | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma, Deputy CM Diya Kumari, and BJP MLA Balmukund Acharya participate in the Jaipur Kite Festival. pic.twitter.com/3Q4QytMolP
— ANI (@ANI) January 14, 2026
सीएम ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
इस दौरान, कार्यक्रम में शामिल होने के बाद, सीएम ने अपनी पतंगबाजी का हुनर दिखाया और पिंक सिटी के आसमान में सालों से चली आ रही पतंग उड़ाने की परंपरा को बनाए रखा. साथ ही, कार्यक्रम में पतंग उड़ाते हुए उन्होंने लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं.
यह भी पढ़ें: जयपुर की छतों पर 'सियासी' दंगल: मकर संक्रांति पर आसमान में टकराएंगे गहलोत और पायलट! पतंगों पर छिड़ी जंग