Udaipur Ganpati Mahotsav: राजस्थान समेत देशभर में पिछले चार दिनों से गणेशोत्सव की धूम मची हुई है. जगह-जगह गजानन के पंडालों की भव्यता और उनका अनोखा अंदाज श्रद्धालुओं को उनके दर्शन के लिए आकर्षित कर रहा है. इसी कड़ी में मेवाड़ की धरती पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है. दरअसल, बापू बाजार स्थित स्वास्तिक विनायक गणपति मित्र मंडल द्वारा स्थापित "उदयपुर चा राजा" के गणेश पंडाल को सजाया गया है. जो अपनी भव्य सजावट के लिए जाना जाता है. इस पंडाल में भगवान गणेश की मूर्ति और उनके पूरे दरबार को 1 करोड़ 51 लाख के नोटों से सजाया गया है, जिसे आंगी कहते हैं. समिति द्वारा की गई इस सजावट ने सभी को हैरान कर दिया.
1 करोड़ इक्यावन लाख की आंगी
बापू बाजार स्थित इस पंडाल में विराजमान गणपति को 'उदयपुर चा राजा' के नाम से जाना जाता है. इस बार उन्हें अनोखा रूप देते हुए, उनकी मूर्ति सहित भूरा दरबार को 1 करोड़ 51 लाख के नोटों से भव्य रूप से सजाया गया है. खास बात यह है कि यह गणपति पूरी तरह से 50, 100, 200 और 500 के नए नोटों से बनाया गया है. इस आंगी को बनाने के लिए मुंबई से आठ कारीगरों की टीम बुलाई गई थी, जिन्होंने लगातार चार दिन तक मेहनत कर इसे पूरा तैयार किया. इसमें गणपति की प्रतिमा के साथ पूरा गणपति पांडाल भी नोटों में लिपटा नजर आया.
उदयपुर चा राजा
Photo Credit: NDTV
रोजाना दर्शन के लिए पहुंच रहे है 10 से 12 हजार श्रद्धालु
उदयपुर के राजा के इस अनोखे दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. हर दिन करीब 10-12 हज़ार भक्त इस आंगी के दर्शन के लिए आ रहे हैं. गणपति विसर्जन समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि विसर्जन किसी उत्सव से कम नहीं होगा. एक शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें अलग-अलग झांकियाँ, आतिशबाजी और पुष्प वर्षा होगी.
यह भी पढ़ें; राजस्थान में फिर बारिश-तेज हवा की चेतावनी जारी, 3-4 और 5 सितंबर को भारी बारिश... जानें क्या है नया अलर्ट