
Rajasthan Heavy Rain Alert: राजस्थान में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. बारिश की वजह से लोगों का जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. जहां लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, वहीं बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. सड़कों पर पानी की वजह से हादसे भी दस्तक दे रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में बारिश और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने जहां 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 5 जिलों को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा है.
मौसम विभाग ने पहले ही इस सप्ताह बारिश होने की संभावना जताई थी. वहीं 7 सितंबर तक दक्षिण भागों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, करौली, टोंक, भरतपुर, अलवर, नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर सहित 15 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने और 20–30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. जबकि अलवर, कोटा, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा और आसपास के इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है.
अगले 24 घंटे का अनुमान
मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि राजस्थान के अनेक स्थानों में एक मौसमी परिसंचरण तंत्र के असर के कारण भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है. मौसम केंद्र-जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके आगामी 24 घंटों में आगे बढ़ने का अनुमान है. केंद्र ने कहा कि राज्य के उत्तरी भागों व हरियाणा के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिसके असर से मंगलवार को भरतपुर, जयपुर संभाग, कोटा संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है.
3-4 और 5 सितंबर को भारी बारिश होगी
मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी भागों में तीन सितंबर से फिर से भारी बारिश की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान है जबकि तीन, चार और पांच सितंबर को कोटा, उदयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश हो सकती है. केंद्र के अनुसार इसी तरह जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 5 से 7 सितंबर को बारिश की गतिविधियां बढ़ने और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
मंगलवार सुबह तक के 24 घंटे के दौरान राज्य के दौसा में बहुत भारी स्तर की बारिश हुई. वहीं झालावाड़, नागौर, जयपुर, करौली,भीलवाड़ा व भरतपुर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश तथा राज्य के अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक 177 मिलीमीटर बारिश दौसा में हुई.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में ड्रोन बारिश पर घोटाले की आशंका, खाचरियावास बोले- अभी तो रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है