जयपुर में फिर सक्रिय हुआ कार से पेट्रोल चोरी करने वाला गैंग, वैशाली इलाके में दिया वारदात को अंजाम

पीड़ित नंद कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार से पेट्रोल चुराते हुए बदमाशों की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से पेट्रोल चोर गैंग सक्रिय हो गया है. ताजा मामला वैशाली इलाके से सामने आया है, जहां इस गिरोह ने एक कार को निशाना बनाया है. पीड़ित नंद कुमार नागरानी ने चोरी की शिकायत दी है. 

कुमार ने बताया कि 9 जुलाई की रात उन्होंने अपनी कार अपने घर के बाहर रोड किनारे खड़ी की थी. देर रात बदमाशों ने पेट्रोल चोरी की नीयत से उनकी कार को निशाना बनाया. कार की टंकी से पेट्रोल कंटेनर में निकालकर चोरी कर ले गए. सुबह कार संभालने पर पेट्रोल चोरी का पता चला.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है, जिसमें छह बदमाश दिखाई दे रहे हैं. महज 10 मिनट में ही पेट्रोल टंकी से 5 लीटर पेट्रोल छुड़ाकर फरार हो गए. बदमाश चोरी का पेट्रोल बाजार में सस्ते दामों में बेचने का काम करते हैं. गिरोह के बदमाश गुलेल से लैस होते हैं और बाइक पर रैकी कर पेट्रोल चोरी के लिए कार को चिन्हित करते हैं. वे अपने साथ कंटेनर और पाइप लेकर चलते हैं और कंटेनर को पेट्रोल से पूरा भरकर बाइक से फरार हो जाते हैं. 

Advertisement

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. पीड़ित नंद कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने अपील की है कि अगर आपके साथ भी ऐसी घटना होती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखें. आप राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर जाकर अपनी एफआईआर की स्थिति भी ट्रैक कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बदल गया मनरेगा के काम का समय, कलेक्टर ने दिए आदेश; भारी बारिश की वजह से लिया फैसला

यह VIDEO भी देखें