विज्ञापन

जयपुर में फिर सक्रिय हुआ कार से पेट्रोल चोरी करने वाला गैंग, वैशाली इलाके में दिया वारदात को अंजाम

पीड़ित नंद कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

जयपुर में फिर सक्रिय हुआ कार से पेट्रोल चोरी करने वाला गैंग, वैशाली इलाके में दिया वारदात को अंजाम
कार से पेट्रोल चुराते हुए बदमाशों की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से पेट्रोल चोर गैंग सक्रिय हो गया है. ताजा मामला वैशाली इलाके से सामने आया है, जहां इस गिरोह ने एक कार को निशाना बनाया है. पीड़ित नंद कुमार नागरानी ने चोरी की शिकायत दी है. 

कुमार ने बताया कि 9 जुलाई की रात उन्होंने अपनी कार अपने घर के बाहर रोड किनारे खड़ी की थी. देर रात बदमाशों ने पेट्रोल चोरी की नीयत से उनकी कार को निशाना बनाया. कार की टंकी से पेट्रोल कंटेनर में निकालकर चोरी कर ले गए. सुबह कार संभालने पर पेट्रोल चोरी का पता चला.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है, जिसमें छह बदमाश दिखाई दे रहे हैं. महज 10 मिनट में ही पेट्रोल टंकी से 5 लीटर पेट्रोल छुड़ाकर फरार हो गए. बदमाश चोरी का पेट्रोल बाजार में सस्ते दामों में बेचने का काम करते हैं. गिरोह के बदमाश गुलेल से लैस होते हैं और बाइक पर रैकी कर पेट्रोल चोरी के लिए कार को चिन्हित करते हैं. वे अपने साथ कंटेनर और पाइप लेकर चलते हैं और कंटेनर को पेट्रोल से पूरा भरकर बाइक से फरार हो जाते हैं. 

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. पीड़ित नंद कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने अपील की है कि अगर आपके साथ भी ऐसी घटना होती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखें. आप राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर जाकर अपनी एफआईआर की स्थिति भी ट्रैक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- बदल गया मनरेगा के काम का समय, कलेक्टर ने दिए आदेश; भारी बारिश की वजह से लिया फैसला

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close