रेलवे ट्रैक पर काम रह रहे थे 2 कर्मचारी, अचानक आई मालगाड़ी; जान बचाने के लिए साइड हुए तो एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आए

दोनों रेलवे कर्मचारी गंगापुर सिटी छोटी उदेई रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर काम कर रहे थे. इसी दौरान ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई. जिससे बचने के लिए वे दूसरे ट्रैक पर तो अचानक से आई पटना-कोटा एक्सप्रेस की चपेट में दोनों आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोवर्धन सैनी-दिनेश मीणा (फाइल फोटो)

Rajasthan News: गंगापुर सिटी क्षेत्र के लिए बुधवार हादसों का दिन रहा है. सुबह जहां गंगापुर सिटी स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक रिटायर कर्मचारी की मौत हो गई. वहीं, दूसरा बड़ा हादसा छोटी उदेई स्टेशन के पास हुआ, जहां रेलवे ट्रैक पर काम करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से 2 रेलकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई. जीआरपी द्वारा दोनों को शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल ले जाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. 

पटना-कोटा एक्सप्रेस की चेपट में आए कर्मचारी

जानकारी के अनुसार, रेलवे में हेल्पर के पद पर कार्यरत कर्मचारी दिनेश मीणा निवासी टोडाभीम तहसील और गोवर्धन सैनी निवासी कांकर रेती, गंगापुर सिटी छोटी उदेई रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर काम कर रहे थे. ऐसे में मुंबई से दिल्ली की ओर जाने के लिए मालगाड़ी ट्रेन ट्रैक पर आई. इससे बचने के लिए दोनों साइड में हुए तो पटना-कोटा एक्सप्रेस गाड़ी भी दूसरे ट्रैक पर आ गई.

Advertisement

ऐसे में दोनों कर्मचारियों को बचने का मौका तक नहीं मिला और दोनों कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए. ट्रेन चालक ने कुछ दूरी पर जाकर ट्रेन को रोका और स्टेशन पर सूचना दी. सूचना पाकर घटना के चलते ट्रेन मौके पर करीब 40 मिनट खड़ी रही. सूचना पर जीआरपी और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची है. जीआरपी ने दोनों शवों का कब्जे में लिया और परिजनों को सूचित किया. 

Advertisement

सुबह करीब 10 बजे की है घटना

यह घटना सुबह करीब 10:15 बजे पटना-कोटा ट्रेन (13237) की बताई जा रही है. सहायक असिस्टेंट सिग्नल अजहरुद्दीन ने बताया कि मालगाड़ी की आवाज के चलते पटना-कोटा एक्सप्रेस को देख नहीं पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. इस घटना के चलते कर्मचारियों में भी काफी रोष देखा जा रहा है.

Advertisement

कर्मचारियों का कहना है कि घटते स्टाफ के कारण कार्मिकों पर काम का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके चलते यह दुर्घटनाएं सामने आ रही है. वहीं अस्पताल में परिजनों के पहुंचने के बाद माहौल बहुत गमगीन हो गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था. बताया गया कि दिनेश मीणा व गोवर्धन सैनी के 2-2 छोटे बच्चे हैं. जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर,शव परिजनों के सुपुर्द किए.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Minor Rape: पैर खराब थे..इसीलिए भाग न सकी, राजस्थान में 14 साल की दिव्यांग बच्ची का 33 साल के शख्स ने किया रेप