विज्ञापन

Rajasthan: गैंगस्‍टर ने रोह‍ित गोदारा से खुद को झूठी धमकी द‍िलाई, पुल‍िस सुरक्षा ले ली; जमीनों पर करता था कब्‍जा

Rajasthan: गैंगस्‍टर मह‍िपाल स‍िंह लदासर पकड़ा गया तो उसने झूठी धमकी की बात कबूली. उसके पास कई बेनामी संपत्‍तियां म‍िली हैं.

Rajasthan: गैंगस्‍टर ने रोह‍ित गोदारा से खुद को झूठी धमकी द‍िलाई, पुल‍िस सुरक्षा ले ली; जमीनों पर करता था कब्‍जा
गैंगस्‍टर मह‍िपाल स‍िंह लदासर रोह‍ित गोदारा से खुद के झूठी धमकी द‍िलाकर पुलिस सुरक्षा ले ली. (फाइल फोटो)

Rajasthan: एंटी गैंगस्‍टर टास्‍क फोर्स (एजीटीएफ) ने डेढ़ महीने पहले धौलपुर में AK-47 बरामद क‍रने के बाद एक दर्जन से अध‍िक गैंगस्‍टर पकड़े. इनसे कई हथ‍ियार सह‍ित मैग्‍जीन और कारतूस म‍िले. कार्रवाई के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया. बदमाश मह‍िपाल स‍िंह लदासर ने गैंगस्‍टर रोह‍ित गोदारा से खुद को झूठी धमकी द‍िलाई और पुल‍िस सुरक्षा ले ली. पकड़ा गया तो उसके पास दो लाइसेंसी महंगे हथ‍ियार भी म‍िले, जो दूसरों के नाम पर थे.

कई बेनामी संपत्तियां मिलीं 

मह‍िपाल के पास कई बेनामी संपत्‍तियां म‍िली हैं. वह प्रॉपर्टी कारोबार‍ियों को धमकी द‍िलाकर जमीनों पर कब्‍जा करता था. गोचर भूम‍ि पर कब्‍जा कर खुद के ल‍िए शानदार कोठी भी बनाई है. चूरू के सहायक पुल‍िस अधीक्षक न‍िश्‍चय प्रसाद ने मीड‍िया को बताया क‍ि ह‍िस्‍ट्रीशीटर जीतू जोड़ी के पकड़े जाने पर ल‍िंक जुड़ते चले गए.

जीतू जोड़ी के खेत से AK-47 मिली थी  

न‍िश्‍चय प्रसाद के अनुसार, पूछताछ में जीतू जोड़ी के खेत में एक और AK-47 म‍िली थी. इसके बाद बर्खास्‍त स‍िपाही प्रवीण जोड़ी और देवेंद्र स‍िंह को पकड़ा. तीनों से पूछताछ के बाद 7 हथ‍ियार म‍िले. पूछताछ के बाद अजय भाटी, अन‍िल स्‍वामी, संपत नेहरा गैंग के र‍िंकू और सुभाष ग‍िरफ्तार हुए. इनसे भी कई हथ‍ियार बरामद क‍िए गए. देवेंद्र हमीरवास थाने का ह‍िस्‍ट्रीशीटर है, जो लॉरेंस गैंग के ल‍िए ट्रांसपोर्टर का काम करता था. वह बदमाशों के ल‍िए मूवमेंट के ल‍िए वाहनों की व्‍यवस्‍था करता था. पकड़े जाने से गैंगस्‍टरों की यह व्‍यवस्‍था फेल हो गई है.

अवैध हथियार के साथ दिनेश को पकड़ा 

पूछताछ में मह‍िपाल का नाम सामने आया. जब वह पकड़ा गया तो उसके पास से दो लाइसेंसी महंगे हथ‍ियार म‍िले. उसने खुद को झूठी धमकी की बात कबूली. मह‍िपाल के न‍िशानदेही पर अवैध हथ‍ियार के साथ साथी द‍िनेश को पकड़ा गया.

एडीजी क्राइम द‍िनेश एमएन ने मीड‍िया को बताया क‍ि मह‍िपाल झूठी धमकी द‍िलाकर सुरक्षा लेने, दूसरों के हथ‍ियार रखने और कब्‍जा करने की श‍िकायतों पर कार्रवाई की जा रही है. गोचर भूम‍ि पर मकान बनाने पर कार्रवाई के ल‍िए ज‍िला प्रशासन को ल‍िखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस MLA ने की वसुंधरा राजे की तारीफ, बोले- वो मेरी गुरु हैं, जो सीखा है उन्हीं से सीखा है 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close