Rajasthan: 'फिरौती नहीं दी तो परिवार को मार देंगे', गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सीकर के कारोबारी से मांगी 2 करोड़ की फिरौती

Rajasthan News: सीकर के फतेहपुर में एक बार फिर प्रॉपर्टी कारोबारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Godara

Rohit Godara ransom demanded News: सीकर जिले के फतेहपुर थाना इलाके में एक बार फिर प्रॉपर्टी कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है. गैंगस्टर ने र प्रॉपर्टी कारोबारी से 2 करोड़ की फिरौती मांगी. यह मामला तब सामने आया जब कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

विदेशी नंबर से कॉल करके मांगी 2 करोड़ की फिरौती

इस बार हिस्ट्रीशीटर राहुल रिणाऊ ने विदेशी नंबर से कॉल करके रोहित गोदारा की बात फतेहपुर के गांगियासर निवासी प्रॉपर्टी डीलर नरेंद्र कुमार से करवाई. रोहित ने कॉल पर प्रॉपर्टी डीलर से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और रकम न देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. धमकी भरे कॉल के बाद प्रॉपर्टी डीलर ने फतेहपुर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.

 रोहित गोदारा ने कॉल पर क्या कहा था

उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को उन्हें एक विदेशी नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को राहुल रीनाउ बताया और फिर उनकी बात गैंगस्टर रोहित गोदारा से करवाई. गोदारा ने सीधे तौर पर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा.धमकी के बाद एक वॉइस रिकॉर्डिंग भी भेजी गई, जिसमें जान से मारने की बात दोहराई गई थी. अगले दिन 12 सितंबर को भी उन्हें दोबारा कॉल कर यही धमकी दी गई.

 10 से 12 सितंबर के बीच कई कारोबारियों को मिली है धमकी

प्रॉपर्टी डीलर की रिपोर्ट पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी 10 सितंबर को हिस्ट्रीशीटर राहुल रेणाउ ने फतेहपुर इलाके के व्यापारी बाबूलाल जाट को विदेशी नंबर से फोन कर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी और फिरौती नहीं देने पर व्यापारी और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही सामने यह भी आया है 10 से 12 सितंबर के बीच गैंगस्टर रोहित गोदारा और हिस्ट्रीशीटर राहुल रीनाउ ने अलग - अलग विदेशी नंबरों से कॉल कर फतेहपुर के कई बिजनेसमैन और प्रॉपर्टी कारोबारी को फोन कर फिरौती की मांग की है. 

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित नरेंद्र कुमार ने फतेहपुर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल, थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा खुद इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर राहुल रीनाउ सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. वह हत्या के एक मामले में बीकानेर जेल से पैरोल पर बाहर आया था, जिसके बाद फर्जी पासपोर्ट की मदद से विदेश भाग गया। पुलिस को अभी भी उसकी तलाश है.

यह भी पढ़ें:  झालावाड़ स्कूल हादसों के धरनों के समर्थन में पीड़ित परिवार, कहा- 'हमारे बच्चे लौट आते तो जिंदगी भर सहारा देते'

Advertisement