Cylinder Blast in School: राजस्थान के सरकारी स्कूल में फटा गैस सिलेंडर, जलते हुए गेट की तरफ भागा काउंसलर

LPG Cylinder Blast in School: पोषाहार बनाने वाली महिला हंसीरा स्कूल में करीब 20 वर्ष से काम कर रही है. जबकि प्रबोधक धर्म सिंह करीब डेढ़ महीने पहले ही स्कूल के लगा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर (Alwar) जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. खेड़ला गांव के सरकारी स्कूल (Government School) में खाना बनाते वक्त अचानक एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Blast) फट गया. इस हादसे में पोषाहार बनाने का काम कर रही महिला समेत स्कूल काउंसलर बुरी तरह झुलस गए. इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी मुकेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है और वे अस्पताल में ही अपना इलाज रहा रहे हैं.

दीवार गिरी, महिला भी झुलसी

बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट स्कूल की रसोई में दूध गर्म करते समय सिलेंडर की नली में आग लगने से हुआ. इस आगे की चपेट में प्रबोधक धर्म सिंह आ गए और वे जलते हुए बाहर निकलने के लिए गेट की ओर दौड़ने लगे. तभी उनके ऊपर दीवार गिर गई. उनके अलावा खाना बनाने वाली महिला भी इस आग में झुलस गई. आनन फानन में दोनों घायलों को स्कूल स्टाफ की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जानकारी के मुताबिक, पोषाहार बनाने वाली महिला हंसीरा स्कूल में करीब 20 वर्ष से काम कर रही है. जबकि प्रबोधक धर्म सिंह करीब डेढ़ महीने पहले ही स्कूल के लगा था.

Advertisement

सिलेंडर ब्लास्ट के बाद स्कूल की दीवार गिरी.
Photo Credit: NDTV Reporter

(विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा...)

ये भी पढ़ें:- राजस्थान: वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज