Gas Cylinder Price Hike: कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़े, जानें कितने रुपए देने होंगे

Gas Cylinder Price Hike: दीपावली के बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए. राजस्थान में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 62 रुपए बढ़ाए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gas Cylinder Price Hike: कंपनियों ने लगातार कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है. हलांकि, घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. राजस्थान में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 62 रुपए बढ़ाए हैं. अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1767.50 रुपए की जगह 1829.50 रुपए में मिलेगा. इस साल 6 बार में 201 रुपए बढ़ाए. अक्टूबर महीने में 48.50 रुपए कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे. 

सितंबर में 39 रुपए दाम बढ़े थे 

सितंबर महीने में 39 रुपए और अगस्त में 12 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. जुलाई में कंपनियों ने सिलेंडर पर 30 रुपए की कम किए थे. जून में 69.50 रुपए, मई में 62 रुपए बढ़ाए थे. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अभी भी 806.50 रुपए है. घरेल गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 806.50 रुपए में ही मिलेगा. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अगस्त 2024 से यथावत बने हुए हैं. 

Advertisement

व्यवसायियों ने क्या बोला 

छोटे व्यवसायियों ने कहा कि वे लगातार कीमतें नहीं बढ़ा सकते हैं, इसलिए उनका मुनाफा घट रहा है. खासतौर पर मिठाई की दुकानों पर कच्चे माल की कीमतों ने आम दिनों की बिक्री पर भी सर डाला है. व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और सप्लाई चेन की चुनौतियां मुख्य कारण बताए जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन और नीति-निर्माताओं से यह अपेक्षा की जा रही है कि वे छोटे व्यवसायों के लिए राहत योजना की घोषणा करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ''बांसवाड़ा में कांग्रेस नेता भाजपा के इशारे पर काम करते हैं'' गठबंधन पर बोले राजकुमार रोत