विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2024

Rajasthan Politics: ''बांसवाड़ा में कांग्रेस नेता भाजपा के इशारे पर काम करते हैं'' गठबंधन पर बोले राजकुमार रोत 

Rajkumar Roat: नरेश मीणा के लिए प्रचार में जाने के सवाल पर राजकुमार रोत ने कहा, "नरेश मीणा ने हमसे समर्थन मांगा था. इसलिए हम उन्हें समर्थन दे रहे हैं. मैं दोनों सीटों पर प्रचार में व्यस्त हूं लेकिन कोशिश करूंगा कि उनके प्रचार में जाऊं."

Rajasthan Politics: ''बांसवाड़ा में कांग्रेस नेता भाजपा के इशारे पर काम करते हैं'' गठबंधन पर बोले राजकुमार रोत 

Rajasthan By Election: राजस्थान में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कुछ सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय है. सलूंबर और चौरासी में बाप, कांग्रेस और भाजपा में लड़ाई है. यहां आदिवासी पार्टी की तरफ से सांसद राजकुमार रोत ने प्रचार की कमान संभाली है. एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने दोनों सीटों पर जीत का दावा किया है साथ ही मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बयान पर पलटवार भी किया है. 

सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि सरकार ने द्वेष भावना से काम किया है, यहां के युवा अगर नाराज हैं तो सरकार को कारण ढूंढना चाहिए था. लेकिन उन्होंने समाधान नहीं ढूंढना बल्कि बदले की भावना से काम किया. हमने युवाओं को संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया. भाजपा के नेता इसे बरगलाना कहते हैं. युवाओं ने भाजपा और कांग्रेस का झूठ समझ लिया. झूठ का पर्दा हटा तो स्वाभाविक रूप से युवाओं में आक्रोश होगा ही. यहां के युवाओं पर मुकदमे किए जा रहे हैं. 

सच्चाई बयां करना मेरी जिम्मेदारी

बाबूलाल खराड़ी के आरोपों पर किया पलटवार, "मैंने किसी का ठेका नहीं लिया है. लेकिन सच्चाई बयां करना मेरी जिम्मेदारी है. अगर बाबूलाल खराड़ी आदिवासी नहीं होते, हिन्दू होते तो वे दो शादी नहीं कर सकते थे. उन्होंने अपने एफिडेविट में लिखा है कि उन पर हिंदू विवाह अधिनियम लागू नहीं होता है."

गौरतलब है कि मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने रविवार को कहा था कि आदिवासी हिन्दू हैं या नहीं यह कौन तय करेगा? रोत ने आदिवासियों का ठेका नहीं ले रखा'

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन पर राजकुमार रोत ने कहा "मेरी जीत के मार्जिन में कांग्रेस की भूमिका जरूर है. लेकिन कांग्रेस के समर्थन के बिना नहीं जीतते, यह कहना गलत है." आपको कांग्रेस के नेता को भाजपा में ले जाकर चुनाव लड़ाने की जरूरत क्यों पड़ी. यह उनका डर था. 

''गठबंधन के बगैर भी हम जीतेंगे''

गठबंधन के सवाल पर राजकुमार रोत ने कहा, "कांग्रेस के स्थानीय नेता भाजपा के इशारे पर काम करते हैं. इसलिए पिछली बार भी आलाकमान के निर्देश के बावजूद उन्होंने हमें समर्थन नहीं किया. गठबंधन के बगैर भी हम जीतेंगे." नरेश मीणा के लिए प्रचार में जाने के सवाल पर कहा, "नरेश मीणा ने हमसे समर्थन मांगा था. इसलिए हम उन्हें समर्थन दे रहे हैं. मैं दोनों सीटों पर प्रचार में व्यस्त हूं लेकिन कोशिश करूंगा कि उनके प्रचार में जाऊं."

यह भी पढ़ें - बेनीवाल की भावुक अपील, बोले- अगर खींवसर में RLP हार गई तो मेरा 20 साल का संघर्ष बर्बाद हो जाएगा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close