रावतभाटा में हैवी वॉटर प्लांट में गैस लीकेज, 4 मजदूर घायल; मचा हड़कंप

Chittorgarh News: बंद पड़े कम्प्रेशर से गैस लीकेज के चलते हादसा हुआ. इस दौरान कुल 4 लोग घायल हो गए, जिसमें 2 की हालत काफी खराब है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gas leak at Rawatbhata plant: चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा स्थित भारी पानी सयंत्र में गैस रिसाव की चपेट में आने से 4 श्रमिक घायल हो गए. इनमें दो की हालत गम्भीर बताई जा रही हैं. जानकारी के अनुसार, रावतभाटा के हैवी वॉटर प्लांट में अचानक से गैस रिसाव हो गया. गैस रिसाव होते ही वहां मौजूद श्रमिकों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा कि वहां बंद पड़े कम्प्रेशर से अचानक गैस लीक हो गई. मेंटेनेंस काम के लिए श्रमिक काम पर जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

2 गंभीर रुप से घायल

गैस रिसाव की चपेट में आने से भैंसरोड़गढ़ निवासी धर्मेंद्र लोहार और बिहार निवासी जय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही वहां दो अन्य श्रमिक भी घायल हो गए. दो गंभीर घायलों को रावतभाटा के परमाणु बिजलीघर अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को कॉरिडोर बनाकर कोटा अस्पताल रेफर किया गया. 

घायलों का इलाज जारी

वहीं, दो अन्य घायलों में शिवजी बैरवा निवासी रावतभाटा और मधुसूदन मालव निवासी छीपाबडौद (बारां) को परमाणु बिजलीघर रावतभाटा के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. दोनों घायलों का इलाज जारी है. 

यह भी पढ़ेंः अंता उपचुनाव से पहले प्रशासन की सख्ती, 9 करोड़ रुपए कैश और 10 करोड़ रुपए की शराब-बजरी भी जब्त

Advertisement