Anta By election 2025: अंता (बारां) विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के बीच प्रशासन की सख्ती भी जारी है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 19 करोड़ रुपए से ज्यादा की जब्ती हुई है. चेकिंग अभियान के दौरान 19 करोड़ 61 लाख रुपए जब्त किए गए सामान में 9 करोड़ रुपए नकद एवं 10 करोड़ से अधिक की शराब, बजरी, कीमती धातु व अन्य वस्तुएं शामिल हैं. जिले में चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में 9 एसएसटी व 9 ही एफएसटी टीमें गठित की गई है.
24 घंटे रखी जा रही है निगरानी
एसएसटी टीमें नाका लगाकर जिले के बॉर्डर एरिया में लगातार के 24 घंटे आने जाने वाले वाहनों व संदिग्ध लोगों की निगरानी कर रही है.टीमों द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिले में चैकिंग के लिए एसएसटी और एफएसटी की टीमें काम कर रही हैं.
20 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, 1 रद्द
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर 20 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार हुए, जबकि एक रद्द हुआ है. अब बचे हुए उम्मीदवार 27 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं. अंता विधानसभा में करीब 2.25 लाख मतदाता अपने वोट से नया विधायक चुनेंगे.
त्रिकोणीय मुकाबले के चलते उपचुनाव रोमांचक
त्रिकोणीय जंग के चलते इस सीट पर मुकाबला रोमांचक हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं.