जयपुर में गैस पाइपलाइन लीकेज से हड़कंप, ACP ऑफिस के सामने मची अफरा-तफरी

सुरक्षा को देखते हुए झोटवाड़ा रोड पर यातायात को डायवर्ट कर दिया गया. पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे मौके के पास न जाएं और किसी भी तरह की आग या चिंगारी से बचें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झोटवाड़ा में गैस रिसाव, पुलिस-दमकल मौके पर, ट्रैफिक डायवर्ट
NDTV Reporter

Rajasthan News: जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में शनिवार सुबह गैस पाइपलाइन लीकेज की खबर से हड़कंप मच गया. घटना ACP झोटवाड़ा कार्यालय के सामने हुई, जहां JCB मशीन से खुदाई के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई. जैसे ही गैस रिसाव की सूचना मिली, पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. एहतियातन पूरे इलाके में यातायात को डायवर्ट कर दिया गया और लोगों को वहां से दूर रहने की अपील की गई.

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, करधनी पुलिस थाना क्षेत्र में निर्माण का काम चल रहा था. इसी दौरान JCB मशीन से खुदाई करते समय गैस पाइपलाइन कट गई. गैस का रिसाव शुरू होते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

इंजीनियरों को बुलाया गया

सूचना मिलते ही ACP झोटवाड़ा और करधनी पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल विभाग ने गैस रिसाव को रोकने के लिए पाइपलाइन के आसपास पानी का छिड़काव किया. साथ ही, गैस कंपनी के इंजीनियरों को भी बुलाया गया ताकि लीकेज को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके.

लोगों को सतर्क रहने की अपील

सुरक्षा को देखते हुए झोटवाड़ा रोड पर यातायात को डायवर्ट कर दिया गया. पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे मौके के पास न जाएं और किसी भी तरह की आग या चिंगारी से बचें.

Advertisement

गैस लीकेज से कितना खतरा?

गैस पाइपलाइन लीकेज बेहद खतरनाक हो सकता है. अगर समय पर कंट्रोल न किया जाए तो आग लगने या विस्फोट का खतरा रहता है. इसलिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां तैनात की गईं और गैस कंपनी की टीम ने पाइपलाइन को सील करने का काम शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें:- जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की सेवाएं ठप, पांचवें दिन भी 13 उड़ानें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Advertisement

LIVE TV देखें