Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की सेवाओं में लगातार पांचवें दिन भी व्यवधान जारी है. शनिवार को अब तक 13 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं, जबकि कई अन्य उड़ानें देरी से चल रही हैं. कल 49 उड़ानें रद्द होने की जानकारी सामने आई थी, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है.

Photo Credit: NDTV Reporter
कौन-कौन सी उड़ानें प्रभावित?
बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, गुवाहाटी, अहमदाबाद और दिल्ली के लिए जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें लगी हैं. लोग लगातार इंडिगो के काउंटर पर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी फ्लाइट जाएगी या नहीं.

Photo Credit: NDTV Reporter
कोई मैसेज नहीं, बढ़ी परेशानी
यात्रियों का कहना है कि एयरलाइन की तरफ से कोई स्पष्ट मैसेज नहीं दिया जा रहा है. इससे समस्या और बढ़ रही है. मेक्सिको से आए पर्यटक फर्नांडो ने बताया कि उन्हें जयपुर से वाराणसी जाना था, लेकिन फ्लाइट रद्द होने से उनका पूरा शेड्यूल बिगड़ गया है.

Photo Credit: NDTV Reporter
एयरपोर्ट प्रशासन की पहल – अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध
इंडिगो की ऑपरेशनल समस्या के बीच जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं.
- 90 अतिरिक्त सीटें लगाई गई हैं.
- इंडिगो के चेक-इन काउंटर बढ़ाए गए हैं.
- अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
- मेडिकल टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
- शारीरिक रूप से असमर्थ यात्रियों के लिए फास्ट कतार सेवा शुरू की गई है.
इसके अलावा, रियल-टाइम फ्लाइट अपडेट के लिए Adani One मोबाइल ऐप पर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.
कब तक सुधरेगी स्थिति?
इंडिगो की ओर से अभी तक स्पष्ट बयान नहीं आया है कि यह समस्या कब तक खत्म होगी. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइन की वेबसाइट और ऐप पर अपडेट चेक करते रहें.
ये भी पढ़ें:- इंटरसिटी खजुराहों एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी, एसी कोच का शीशा टूटा; मालगाड़ी को डी-रेल करने की कोशिश
LIVE TV देखें