Rajasthan: जवाई बांध के सहायक सेई बांध में पानी की अच्छी आवक को देखते हुए सोमवार शाम सेई टनल के गेट खोल दिए गए. सेई बांध से पानी टनल के आउटलेट से होकर पानी अगले 24 घंटों में भीमाना, नाना और बेड़ा नदी होते हुए जवाई बांध तक पहुंचेगा.इससे जवाई बांध का जलस्तर 4 से 5 फीट तक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
जल भंडारण 781.70 MCFT
सेई बांध का वर्तमान जलस्तर 5.90 मीटर और जल भंडारण 781.70 एमसीएफटी है, जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 10.93 मीटर और 1618 एमसीएफटी है. जल संसाधन विभाग के अनुसार, अगर बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहा तो जवाई बांध को अच्छी मात्रा में पानी मिलने की पूरी संभावना है, जिससे पूरे क्षेत्र को जलापूर्ति में राहत मिल सकती है.
यह आंकड़ा इसकी कुल भराव क्षमता 61.25 फीट और 7327.5 एमसीएफटी की तुलना में अभी भी बहुत कम है, लेकिन सेई टनल से आने वाले पानी और संभावित बारिश से स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हो सकता है.
क्षेत्र को मिलेगा लाभ
जल संसाधन विभाग ने जानकारी दी है कि अगर आने वाले दिनों में बारिश इसी तरह बनी रही, तो जवाई बांध में पानी की आवक और बढ़ेगी, इससे ना केवल सिंचाई और पेयजल संकट में राहत मिलेगी, बल्कि पाली, सुमेरपुर, शिवगंज सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों को भी जलापूर्ति सुचारू हो सकेगी.
विभाग ने रखी निगरानी
सेई टनल से पानी छोड़े जाने के बाद जल संसाधन विभाग और प्रशासन द्वारा जल बहाव की निगरानी लगातार की जा रही है.
यह भी पढ़ें: अजमेर रेलवे कारखाने में एसी कोच में लगी आग, विकराल रूप लिया