गहलोत सरकार के अंतिम 6 महीनों के कामों की समीक्षा फिर टली, सभी विभागों को मिली नई डेडलाइन

सरकार को अब सितंबर के पहले सप्ताह तक विभागीय रिपोर्टों का इंतजार है जिसके बाद ही सब कमेटी अंतिम निर्णय लेगी और अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Rajasthan News: राजस्थान की पिछली अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल के अंतिम 6 महीनों में लिए गए फैसलों की समीक्षा की प्रक्रिया एक बार फिर आगे खिसक गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार द्वारा गठित कैबिनेट सब कमेटी ने अब विभागों को दो महीने का समय देकर अपने स्तर पर फैसलों की समीक्षा कर विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है.

मंगलवार को सचिवालय में हुई कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी विभाग सितंबर के पहले सप्ताह तक अपनी रिपोर्ट भेजें. इसके बाद कैबिनेट सब कमेटी इन रिपोर्टों के आधार पर सरकार को अपनी सिफारिशों सहित फाइनल रिपोर्ट सौंपेगी. ऐसे में अब पूरी प्रक्रिया सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत तक खिंच सकती है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी ने बताया कि कुछ मामलों में विभागों को ही निर्णय लेने की छूट दी गई है. ऐसे सभी प्रकरण संबंधित विभागों को वापस भेज दिए गए हैं और उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Advertisement

कमेटी के सदस्य और कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि खासतौर पर जमीन आवंटन से जुड़े मामलों की गहराई से समीक्षा की गई है. जिन प्रकरणों में लीज राशि जमा कर कब्जा लिया जा चुका है और प्रक्रियाएं नियमों के तहत पूरी हुई हैं. उन्हें अलग से सूचीबद्ध करने को कहा गया है. वहीं जिन संपत्तियों पर अब तक कब्जा नहीं लिया गया है या जिनमें अनियमितता की आशंका है उनकी अलग से रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि गहलोत सरकार के अंतिम महीनों में हुई कई नियुक्तियों, स्थानांतरणों और भू-आवंटन से जुड़ी फाइलों को लेकर नई सरकार ने सवाल उठाए थे. इन्हीं विषयों की समीक्षा के लिए कैबिनेट स्तर पर यह सब कमेटी बनाई गई थी, जिसमें अब तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा जा सका है.

सरकार को अब सितंबर के पहले सप्ताह तक विभागीय रिपोर्टों का इंतजार है जिसके बाद ही सब कमेटी अंतिम निर्णय लेगी और अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में सियासी घमासान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने गहलोत पर बोला हमला कहा- उन्हें जमीन खिसकने का डर