Girija Vyas: डॉ. गिरिजा व्यास के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक, गहलोत, डोटासरा और जूली पहुंचे उदयपुर

Udaipur: अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार शाम को उनका निधन हो गया था. आज (शुक्रवार) उदयपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता

Congress Leader Girija Vyas passes away: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास को कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने उदयपुर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली उनके अंतिम दर्शन के लिए उदयपुर पहुंचे. गुरुवार (2 मई) को अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान गिरिजा व्यास का निधन हो गया था. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "व्यास का जीवन जनसेवा के लिए समर्पित रहा. वह अपने मृदु व्यवहार के कारण एक लोकप्रिय नेता के रूप में सदैव याद की जाएंगी. उनका निधन प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है."

गहलोत बोले- हम सबके लिए अपूरणीय क्षति

गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट शेयर किया, "पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास का निधन हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है. व्यास ने शिक्षा, राजनीति और समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ा योगदान था. उनका इस तरह एक हादसे का शिकार होकर असमय जाना हम सभी के लिए एक बड़ा आघात है."  

Advertisement

पायलट ने भी जताया शोक

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

रेफर होने के बाद अहमदाबाद में चल रहा था इलाज

परिवार के सदस्यों के मुताबिक, 31 मार्च को उदयपुर शहर में स्थित उनके घर में आरती के समय वह झुलस गई थीं. इसके बाद उन्हें तुरंत उदयपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. उनकी हालत नाजुक होने के चलते अहमदाबाद रेफर कर दिया गया था. उनके भाई गोपाल शर्मा के मुताबिक, गुरुवार शाम इलाज के दौरान निधन हो गया और आज (शुक्रवार) उदयपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisement

Topics mentioned in this article