
Rajasthan News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ गिरिजा व्यास (Dr. Girija Vyas) सोमवार को पूजा करने के दौरान झुलस गई. जानकारी के मुताबिक, गणगौर की पूजा के दौरान गिरिजा व्यास की चुन्नी में आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. घटना के तुरंत बाद उन्हें उदयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गिरिजा व्यास को अहमदाबाद रेफर कर दिया गया है. फिलहाल कांग्रेस नेता की हालत अभी ठीक बताई जा रही है.
जलते दीपक से लगी आग
जानकारी के अनुसार, गिरिजा व्यास उदयपुर स्थित अपने घर में सुबह करीब 11 बजे पूजा कर रही थीं. इस दौरान नीचे जल रहे दीपक से उनकी चुन्नी में आग पकड़ ली और वह देखते-देखते ही झुलस गई. तुरंत ही घर में काम करने वाले एक शख्स ने उन्हें संभाला.

गणगौर पूजा के दौरान हुआ हादसा
उनके बेटे और बहू मिलकर उदयपुर के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए. गिरिजा व्यास के भाई गोपाल शर्मा का कहना है कि गिरिजा व्यास आरती कर रही थीं, इसी दौरान उनकी चुन्नी ने नीचे रखे दीपक से आग पकड़ ली. परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए.

अहमदाबाद के अस्पताल में चल रहा इलाज
सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे. इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अभी अहमदाबाद के अस्पताल में कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास का इलाज चल रहा है. आग से झुलसने की सूचना पर बड़ी संख्या में गिरिजा व्यास के समर्थक भी उनके घर पर पहुंचे.

केंद्र सरकार में रहीं मंत्री
बता दें कि डॉ. गिरिजा व्यास यूपीए-2 सरकार में केंद्रीय मंत्री रहीं थी. इसके अलावा वह राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. गिरिजा व्यास ने कांग्रेस पार्टी में कई वरिष्ठ पदों पर काम किया. वह 1991 में उदयपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचा और नरसिम्हा राव सरकार में मंत्री भी रहीं.
यह भी पढे़ं-