Rajasthan News: राजस्थान में फलोदी शहर के कुम्हारों का बास इलाके में 5 अगस्त की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवती पर तेजाब से हमला किया गया. युवती अपने घर लौट रही थी, तभी आरोपी ने उस पर तेजाब से भरी बोतल फेंक दी. तेजाब से झुलसी युवती को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़िता के बयान के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें आरोपी की पहचान हसन के रूप में हुई. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी.
पुलिस ने 2 KM दौड़कर पकड़ा
जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के मुताबिक, आरोपी हसन ने वारदात के बाद भागने की पूरी कोशिश की. लेकिन पुलिस को उसके संभावित ठिकाने की जानकारी लग गई थी. पुलिस जब उसके घर पहुंची, तो वह वहां से भाग निकला. पुलिस टीम ने करीब 2 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और आखिरकार उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसी ने युवती पर तेजाब फेंका था. उसके खिलाफ एसिड अटैक की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की तैयारी चल रही है. घटना के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है और आरोपी से संबंधों की जानकारी जुटाई जा रही है.
पीड़िता की हालत अब स्थिर है
फिलहाल पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. स्थानीय लोग इस घटना से सकते में हैं. इलाके में दहशत का माहौल है और लोग आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं, पीड़िता के परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाई है. इस तरह की घटनाएं महिला सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करती हैं, क्योंकि एसिड अटैक जैसी घटनाएं न सिर्फ शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि पूरी जिंदगी को झुलसा देती हैं. बावजूद इसके, ऐसे हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे.
ये भी पढ़ें:- 15 अगस्त से पहले भारत-पाक सीमा पर मिला संदिग्ध कैमरा ड्रोन, BSF जांच में जुटी
यह VIDEO भी देखें