अजमेर दरगाह से चोरी हुई बच्ची, सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को गोद में ले जाते दिखे दो संदिग्ध

परिजनों की सूचना पर दरगाह थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दरगाह में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालें, परिजनों ने बच्ची की पहचान की. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में 2 व्यक्ति बच्ची को गोद में ले जाते हुए नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Minor Kidnapped in Ajmer: अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से शनिवार को एक बच्ची की चोरी खबर से हड़कंप मच गया. अजमेर पुलिस ने बच्ची की चोरी घटना के मात्र 24 घंटे के अंदर बच्ची को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार पीड़ित नाबालिग के परिजनों ने दरगाह थाने में उसके गुम होने की सूचना दी थी.

परिजनों की सूचना पर दरगाह थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दरगाह में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालें, परिजनों ने बच्ची की पहचान की. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में 2 व्यक्ति बच्ची को गोद में ले जाते हुए नजर आए थे.

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि दरगाह थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिग के उत्तर प्रदेश के रामपुर मे होने का दावा किया है. अजेमर की दरगाह थाना पुलिस अब नाबालिग की सुखद अजमेर वापसी के लिए उत्तर प्रदेश के रामपुर निकल चुकी है.

वारदात 13 अप्रैल, सुबह करीब 9:14 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और उनके ऊपर किडनैपिंग करने के आरोप में प्राथमिक दर्ज किया है. दरगाह पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही है. 

Advertisement
दरगाह थाना के एएसआई बनवारी लाल ने बताया कि किडनैप की गई मासूम बच्ची को लेने उनके परिजनों के साथ दरगाह पुलिस की टीम रामपुर रवाना हो गई है और जल्द ही बच्ची को अजमेर लाया जाएगा.

 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दरगाह थाना पुलिस ने दोनों संदिग्धों का लोकेशन को खंगालीं तो दोनों के उत्तर प्रदेश के रामपुर में होने की जानकारी मिली. रामपुर पुलिस से संपर्क कर दरगाह पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और बच्ची को दस्तयाब कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Gangrape: बहनोई संग पुष्कर घूमने आई युवती का किडनैप, बंदूक की नोक पर 8 लोगों ने कार में किया गैंगरेप