Accident In Beawar: CET परीक्षा देने जा रही छात्राओं की गाड़ी पलटी, कई घायल; परीक्षा भी छूटी 

परीक्षा में शामिल होने करने की बात पर जिला कलेक्टर का कहना है कि जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Accident In Beawar: ब्यावर जिले के गुड्डा गांव के पास समान पात्रता परीक्षा (CET) देने जा रही छात्राओं से भरी पिकअप एक गाड़ी अचानक संतुलन बिगड़ने से पलट गई. इस हादसे में अभ्यर्थियों के गंभीर चोटें आई हैं.  हादसे के बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. घायल पांच अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा है. सामाजिक संगठनों ने घायल छात्रों के प्रवेश पत्र और पहचान पत्र जिला कलेक्टर को दिखाकर अगली परीक्षाओं में शामिल होने की गुहार लगाई है. 

ये अभ्यर्थी नहीं दे सके परीक्षा 

ब्यावर जिले के गुड्डा गांव निवासी गायत्री प्रजापत पुत्री गोपाल लाल, सोनू बैरवा पुत्री हरचंद बैरवा, गटका प्रजापत पुत्री मंगल प्रजापत, शर्मिला प्रजापत पुत्री सुखपाल प्रजाप, दिनेश प्रजापत पुत्र रामलाल प्रजापत और सावित्री कुमार पुत्री गोपाल कुमार. परीक्षा देने से वंचित हो गए. 

Advertisement

कलेक्टर को लगाई परीक्षा देने के लिए गुहार

दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने चिकित्सालय पहुंचकर घायल छात्र-छात्राओं को संभाला. परीक्षा में शामिल होने करने की बात पर जिला कलेक्टर का कहना है कि जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - आज जारी हो सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे-किसे टिकट मिलने की चर्चा