विज्ञापन

Accident In Beawar: CET परीक्षा देने जा रही छात्राओं की गाड़ी पलटी, कई घायल; परीक्षा भी छूटी 

परीक्षा में शामिल होने करने की बात पर जिला कलेक्टर का कहना है कि जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी.

Accident In Beawar: CET परीक्षा देने जा रही छात्राओं की गाड़ी पलटी, कई घायल; परीक्षा भी छूटी 

Accident In Beawar: ब्यावर जिले के गुड्डा गांव के पास समान पात्रता परीक्षा (CET) देने जा रही छात्राओं से भरी पिकअप एक गाड़ी अचानक संतुलन बिगड़ने से पलट गई. इस हादसे में अभ्यर्थियों के गंभीर चोटें आई हैं.  हादसे के बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. घायल पांच अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा है. सामाजिक संगठनों ने घायल छात्रों के प्रवेश पत्र और पहचान पत्र जिला कलेक्टर को दिखाकर अगली परीक्षाओं में शामिल होने की गुहार लगाई है. 

ये अभ्यर्थी नहीं दे सके परीक्षा 

ब्यावर जिले के गुड्डा गांव निवासी गायत्री प्रजापत पुत्री गोपाल लाल, सोनू बैरवा पुत्री हरचंद बैरवा, गटका प्रजापत पुत्री मंगल प्रजापत, शर्मिला प्रजापत पुत्री सुखपाल प्रजाप, दिनेश प्रजापत पुत्र रामलाल प्रजापत और सावित्री कुमार पुत्री गोपाल कुमार. परीक्षा देने से वंचित हो गए. 

कलेक्टर को लगाई परीक्षा देने के लिए गुहार

दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने चिकित्सालय पहुंचकर घायल छात्र-छात्राओं को संभाला. परीक्षा में शामिल होने करने की बात पर जिला कलेक्टर का कहना है कि जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें - आज जारी हो सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे-किसे टिकट मिलने की चर्चा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
सीकर सेप्टिक टैंक हादसे में मुआवजे का ऐलान, L&T कंपनी देगी 30-30 लाख रुपये; जांच के लिए बनी कमेटी
Accident In Beawar: CET परीक्षा देने जा रही छात्राओं की गाड़ी पलटी, कई घायल; परीक्षा भी छूटी 
Vasundhara Raje's son Dushyant Singh became the president of the club IN JHALAWAR The way to BCCI is clear!
Next Article
अब 'क्रिकेट के मैदान' में वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह, क्लब के अध्यक्ष बने ; BCCI जाने का रास्ता साफ़ !
Close