पुलिस जीप की बोनेट पर छात्रा, स्कूल मर्ज करने के खिलाफ जोधपुर में प्रदर्शन, लाठीचार्ज से भड़का माहौल

Jodhpur Girl Students Protest: विरोध के दौरान कुछ छात्राएं पुलिस गाड़ी की बोनेट पर भी चढ़ गई. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाठी भी चटकाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jodhpur Girl Students Protest: जोधपुर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस जीप की बोनेट पर छात्रा.

Jodhpur Girl Students Protest: राजस्थान की भाजपा सरकार ने बीते दिनों जीरो एडमिशन और कम स्डूटेंड वाले कई स्कूलों को बंद या आस-पास के स्कूल में मर्ज करने का फैसला लिया था. इस फैसले के तहत प्रदेश भर के करीब 450 स्कूलों को बंद या मर्ज किया गया था. लेकिन इस फैसले के खिलाफ अब कई जगहों से प्रदर्शन की सूचना सामने आ रही है. मंगलवार को जोधपुर में स्कूल मर्ज करने के फैसले के खिलाफ छात्राएं आंदोलित हो गईं. छात्राओं ने सड़क जाम कर इस फैसले के खिलाफ विरोध किया. 

इस दौरान कुछ छात्राएं पुलिस गाड़ी की बोनेट पर भी चढ़ गई. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाठी भी चटकाई.  

जोधपुर के प्रताप नगर स्कूल की छात्राओं ने किया विरोध

दरअसल राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ओर से हाल ही में एक आदेश जारी कर कई जगहों पर सरकारी स्कूलों को मर्ज कर दिया गया.  इसको लेकर विरोध भी होने लगा है. इसी क्रम में मंगलवार को जोधपुर के प्रताप नगर में स्कूल की छात्राओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. 

स्कूल मर्ज करने के फैसले के खिलाफ सड़क जाम 

छात्राओं ने सड़क पर ही स्कूल को मर्ज करने के आदेश में संशोधन करने की मांग करते हुए सड़क जाम करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद प्रताप नगर एसीपी रविंदर बोथरा भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान छात्राओं ने उन्हें घेर लिया.  

छात्राओं के विरोध से लगा लंबा जाम

इसके चलते उनकी नेम प्लेट भी टूट गई. वहीं प्रदर्शन के चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया. प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्राएं पुलिस की सरकारी जीप पर भी चढ़ गई इस दौरान कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने डंडे भी फटकारे.

Advertisement

विवाद बढ़ता देख विधायक भी मौके पर पहुंचे

वहीं कुछ युवकों को पड़कर पुलिस थाने भी ले आई. विवाद बढ़ता देख सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर रही छात्राओं को स्कूल मर्ज करने के आदेशों में संशोधन करने को लेकर लिखित में दिया.  इसके बाद  प्रदर्शन समाप्त हुआ. 

Advertisement

छात्राओं का आरोप- पुलिस ने की बदसलूकी

वहीं प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना था कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की और उन पर डंडे भी फटकारे प्रदर्शन में शामिल हुए उनके परिजनों को पड़कर पुलिस थाने ले आई.  हालांकि छात्राओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया वहीं.

प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों को व्यवस्था बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.  जाम के चलते वाहन चालकों को रेंग-रेंग कर चलना पड़ा. अब छात्राओं के विरोध-प्रदर्शन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में 450 हिंदी मीडियम स्कूल के बाद इंग्लिश मीडियम को बंद करने की तैयारी, डिप्टी सीएम ने की बैठक

Advertisement