Jaipur-Udaipur intercity: ट्रेन पर पथराव होने से टूटा एसी कोच का कांच, तीसरी बार हुई ऐसी घटना

उदयपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर पथराव की घटना इस साल तीसरी बार हुई है. गत 25 सितंबर को उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए थे, जिससे ट्रेन के एसी कोच का कांच टूट गया था. 2 अक्टूबर को उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के ट्रैक पर पत्थर, सरिए व कुछ क्लिप मिली थीं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दुर्घटनाग्रस्त इंटरसिटी ट्रेन के डिब्बे की शाीशा
अजमेर:

राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार रात जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन पर पथराव की घटना हुई. राणाप्रताप स्टेशन पहुंचने से तीन मिनट पहले कुछ बदमाशों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे एसी कोच का कांच टूट गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

उदयपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर पथराव की घटना इस साल तीसरी बार हुई है. गत 25 सितंबर को उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए थे, जिससे ट्रेन के एसी कोच का कांच टूट गया था. 2 अक्टूबर को उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के ट्रैक पर पत्थर, सरिए व कुछ क्लिप मिली थीं.

पथराव होते ही यात्रियों में मची अफरातफरी 

घटना मंगलवार रात करीब 9:15 बजे की है. जयपुर से उदयपुर जा रही इंटरसिटी ट्रेन राणा प्रताप स्टेशन पहुंचने वाली थी. उससे पहले कुछ बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. ट्रेन के एसी कोच नंबर सी-2 की 21 नंबर सीट वाली खिड़की पर पत्थर आकर लगा. जिससे कांच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस सीट पर दो युवक और एक महिला यात्री बैठे हुए थे. जो पथराव के बाद तुरंत वहां से भाग खड़े हुए. पथराव की आवाज सुनकर आसपास यात्रियों में अफरातफरी मच गई.

Advertisement
इंटरसिटी ट्रेन में सवार यात्रियों ने तुरंत रेलवे पुलिस और रेलवे प्रशासन को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. रेलवे प्रशासन ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

25 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस पर फेंके गए थे पत्थर

यह घटना इस साल तीसरी बार हुई है, जब उदयपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर पथराव की घटना हुई है. इससे पहले 25 सितंबर को उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए थे, जिससे ट्रेन के एसी कोच का कांच टूट गया था. 2 अक्टूबर को उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के ट्रैक पर पत्थर, सरिए व कुछ क्लिप मिली थीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बाल-बाल बची उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रैक पर पड़े मिले लोहे के क्लिप और पत्थर