"गोवा नाइट क्‍लब के माल‍िक IndiGo फ्लाइट से थाईलैंड भाग गए", बेनीवाल बोले- सरकार जवाब दे

नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद में वंदेमातरम पर सवाल पूछे. इसके बाद बाहर मीड‍िया से बातचीत में सरकार को घेरा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल.

लोकसभा में वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर हुई चर्चा में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वंदे मातरम् पर चर्चा होना अच्छी बात है, लेकिन इस चर्चा की टाइमिंग को देखते हुए यह राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश भी लगती है, क्योंकि पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं.

"IndiGo से भाग गए थाईलैंड"

बेनीवाल ने गोवा के अरपोरा रेस्तरां आग हादसे का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि क्लब के मालिक सौरव और गौरव लूथरा इंडिगो की फ्लाइट से थाईलैंड भाग गए और सरकार उन्हें रोकने में नाकाम रही. उन्होंने कहा कि सरकार को जवाब देना चाहिए कि इतने बड़े हादसे में 27 लोगों की मौत के बाद भी आरोपी देश से कैसे फरार हो गए.

"नाइट क्लब में 27 लोगों की जान गई" 

सांसद ने कहा कि एक तरफ सदन में राष्ट्रगीत पर बहस हो रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार की नाक के नीचे से आरोपी भाई थाईलैंड चले जाते हैं, जिनके नाइटक्लब में आग लगने से 27 लोगों की जान गई.

सभी धर्माें के लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी

वंदे मातरम पर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सभी धर्माें के लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी. वंदे मातरत के नारे से लोगों के अंदर जबरदस्त जोश था. हमारे देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था. बाहरी आक्रांताओं ने देश पर बार बार आक्रमण किया. आजादी के दीवाने वंदे मातरम के नारे से फांसी के फंदे पर लटक जाते थे. इतना जोश इस नारे में है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: श्रीसांवल‍िया सेठ ने भक्‍त की मन्‍नत कर दी पूरी, व‍िधायक को स‍िक्‍कों से तौलकर चढ़ाया

Topics mentioned in this article